Loading election data...

क्या झारखंड में हो चुका है ओमिक्रोन का प्रवेश ? 1057 नये संक्रमित, रांची समेत इन जिलों में सबसे ज्यादा

बीते 24 घंटे में रविवार को 1057 नये संक्रमित मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मरीज रांची जिले से हैं, नये संक्रमितों के मिलने से एक्टिव केस 4 हजार से पार हो चले हैं. वहीं रिम्स निदेशक ने ओमिक्रोन के प्रवेश होने की भी आशंका जतायी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 6:52 AM

रांची : झारखंड में रविवार को कोरोना के 1057 नये संक्रमित मिले हैं, जिनमें रांची में सबसे अधिक 413 संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में एक्टिव केस की संख्या चार हजार से ज्यादा हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रांची जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं.

जिससे एक्टिव केस का 40 फीसदी यहीं पर है. पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा और धनबाद की स्थिति फिर से बिगड़ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. नववर्ष पर जिस तरह भीड़ उमड़ी है, उसका असर दिखेगा.

कहां कितने कोरोना संक्रमित मिले

बोकारो 93

चतरा 04

देवघर 30

धनबाद 110

दुमका 00

पू सिंहभूम 179

गढ़वा 00

गिरिडीह 10

गोड्डा 05

गुमला 00

हजारीबाग 30

जामताड़ा 07

खूंटी 17

कोेडरमा 42

लातेहार 01

लोहरदगा 01

पाकुड़ 00

पलामू 01

रामगढ़ 24

रांची 413

साहिबगंज 00

सरायकेला 00

सिमडेगा 06

प सिंहभूम 84

संक्रमण की रफ्तार से लगता है कि ओमिक्रोन का हो गया है प्रवेश

नये संक्रमित जिस हिसाब से मिल रहे हैं, उससे यह साफ हो गया है कि ओमिक्रोन का प्रवेश हो चुका है. हालांकि जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में नये वैरिएंट की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.

डॉ कामेश्वर प्रसाद, निदेशक रिम्स

सरकार की सभी पहलुओं पर है नजर : मुख्यमंत्री

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने विभिन्न विभागों से सुझाव मांगा है. सोमवार को होनेवाली आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सभी के हित में उचित फैसला लिया जायेगा. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया है. कहा है कि मास्क के बिना घरों से बाहर नहीं निकलें. घर के बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें.

आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक

रांची. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक सोमवार को होगी. प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से होनेवाली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसमें राज्य के ग्रामीण और शहरी इलाकों में भीड़ इकट्ठा होने देने से रोकने की रणनीति तय की जायेगी.

लॉकडाउन का स्वरूप निर्धारित किया जायेगा. बैठक में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों व युवाओं को संक्रमण से बचाने पर विशेष चर्चा की जायेगी. इसके लिए शिक्षण संस्थानों को तत्काल बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा कार्यालयों समेत सार्वजनिक जगहों पर लोगों की संख्या नियंत्रित करने के लिए भी विचार कर फैसला लिया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version