झारखंड में नौ अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या 10604 थी, 27 अप्रैल को हो गयी 51252, रोजाना औसतन हो रही है 71 मौतें
एक अप्रैल को जहां राज्य में कुल एक्टिव केस 3352 थे, नौ अप्रैल आते-आते 10604 हो गये. 15 अप्रैल को राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 20651 पहुंच गयी. जबकि अगले चार दिनों में ही एक्टिव केस की संख्या 30 हजार के पार चली गयी. 19 अप्रैल को राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 30,477 थी. अगले तीन दिनों में (20 से 22 अप्रैल तक) ही राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 40,952 हो गयी. वहीं, 28 अप्रैल को कुल एक्टिव केस की संख्या 54,816 हो गयी.
Corona Update In jJharkhand, Coronavirus In jharkhand रांची : हर बीतते दिन के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 28 अप्रैल की रात तक राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 54,816 हो गयी. जबकि, 31 मार्च को राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 2825 थी. कोरोना के मौजूदा ट्रेंड को देखें, तो राज्य में 18.14 गुना की दर से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि अप्रैल माह की शुरुआत में रोजाना राज्य में औसतन 600 से 700 के बीच नये कोरोना संक्रमित मिल रहे थे. अब रोजाना (22 से 27 अप्रैल तक) औसतन 5992 नये कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं, अप्रैल माह के मात्र 18 दिनों में ही राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 51 हजार के पार चली गयी.
एक अप्रैल को जहां राज्य में कुल एक्टिव केस 3352 थे, नौ अप्रैल आते-आते 10604 हो गये. 15 अप्रैल को राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 20651 पहुंच गयी. जबकि अगले चार दिनों में ही एक्टिव केस की संख्या 30 हजार के पार चली गयी. 19 अप्रैल को राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 30,477 थी. अगले तीन दिनों में (20 से 22 अप्रैल तक) ही राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 40,952 हो गयी. वहीं, 28 अप्रैल को कुल एक्टिव केस की संख्या 54,816 हो गयी.
बीतते समय के साथ बढ़ी संक्रमण से मौत की संख्या
झारखंडवासियों पर अप्रैल कितना भारी है, कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौतें इसकी गवाही देते हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 01 से 27 अप्रैल के बीच राज्य के कुल 1925 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवायी. यानी औसतन रोजाना 71 मौतें. हालांकि, ऐसा नहीं है. मौत की यह आंकड़ा बीते एक सप्ताह में कई गुना बढ़ गया है. एक से आठ अप्रैल तक इकाई अंक में संक्रमितों की मौत हो रही थी.
इस बीच में सिर्फ पांच अप्रैल को 10 संक्रमितों की मौत हुई. वहीं, नौ से 21 अप्रैल के बीच और 23 अप्रैल को रोजाना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा दहाई अंक में रहा. 23 अप्रैल को 63 संक्रमितों की मौत हुई. जबकि, बीते छह दिनों की ही बात करें तो 22 अप्रैल को 106, 24 अप्रैल को 110, 25 अप्रैल को 103, 26 अप्रैल को 124 और 27 अप्रैल को 131 संक्रमितों ने अपनी जान गंवायी.
Posted By : Sameer Oraon