कोरोना से हर वर्ग के लोग परेशान, रांची सीआइपी के नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पूछ रहे हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल

कोरोना को देखते हुए लोगों की काउंसेलिंग के लिए नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. एक महिला ने हेल्पलाइन नंबर से पूछा : मैं कल कुछ देर के लिए बाजार बगैर मास्क लगाये चली गयी थी, अब गले में खराश जैसा लग रहा है. क्या मुझे भी कोरोना हो गया है. बुखार नहीं है, लेकिन डर लग रहा है. सर, क्या करें. हटिया के रौशन ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानना चाहा कि क्या इस बार भी लॉकडाउन लगेगा. बहुत मुश्किल से जॉब मिली है. क्या फिर छूट जायेगी सर, क्या करें. एक ने तो कहा कि क्या सर दाढ़ी-मूंछ रखनेवाले को कोरोना से ज्यादा खतरा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2021 9:24 AM

CIP Ranchi Free helpline number, Coronavirus Latest Update Jharkhand रांची : डॉक्टर साहब : मैं 11 वीं की स्टूडेंट हूं. कोरोना कब तक रहेगा. सर, मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं, लेकिन अब लगता है कि कैरियर ही बर्बाद हो गया. क्या करें, समझ में नहीं आ रहा है. रात में नींद नहीं आती है. डर लगता है. कल ही मेरे बगलवाले घर की आंटी का कोरोना से डेथ हो गया है. क्या अब मुझे भी कोरोना हो जायेगा. सर, कुछ कीजिये. इस तरह के सवाल आज कल केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) के हेल्पलाइन नंबर पर आ रहे हैं.

कोरोना को देखते हुए लोगों की काउंसेलिंग के लिए नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. एक महिला ने हेल्पलाइन नंबर से पूछा : मैं कल कुछ देर के लिए बाजार बगैर मास्क लगाये चली गयी थी, अब गले में खराश जैसा लग रहा है. क्या मुझे भी कोरोना हो गया है. बुखार नहीं है, लेकिन डर लग रहा है. सर, क्या करें. हटिया के रौशन ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानना चाहा कि क्या इस बार भी लॉकडाउन लगेगा. बहुत मुश्किल से जॉब मिली है. क्या फिर छूट जायेगी सर, क्या करें. एक ने तो कहा कि क्या सर दाढ़ी-मूंछ रखनेवाले को कोरोना से ज्यादा खतरा है.

सीआइपी के निदेशक डॉ वासुदेव दास बताते हैं :

वर्ष 2020 में कोरोना को लेकर 4233 कॉल आये, जबकि 282 ई-मेल के माध्यम से लोगों ने कोरोना सहित अन्य जानकारियां लीं. वर्तमान में 2548 से भी ज्यादा कॉल कोरोना से संबंधित सवाल को लेकर आये हैं. 593 रोगी ने टेली काउंसेलिंग में हिस्सा लेकर अपनी मानसिक बीमारी का इलाज कराया. निदेशक ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार कॉल तो कम आ रहे हैं, लेकिन लोग भयभीत हैं.

कई सवाल तो प्रशासनिक होते हैं, जैसे कोई मास्क नहीं पहन रहा. दुकानों में भीड़ लग रही है. क्या लॉकडाउन इस माह लग जायेगा. फिर जॉब लॉस होगा. कुछ स्कूल के बच्चे भी फोन कर पूछते हैं कि अनॉलाइन क्लास में समझ में नहीं आ रहा, कब स्कूल जायेंगे. क्या हम लोगों का भविष्य अब खत्म हो गया है. मम्मी-पापा बाहर खेलने नहीं जाने देते. क्या सर, इस बीमारी से अब कोई नहीं बचेगा क्या.

2548 से अधिक कॉल का डॉक्टरों ने दिया जवाब

सीआइपी में 24 घंटे चालू है हेल्पलाइन

निदेशक डॉ दास के अनुसार सीआइपी में कोविड को लेकर सात दिन 24 घंटे तक हेल्पलाइन जारी है. कुल 15 मोबाइल नंबर हैं. इसमें दो शिफ्ट में लगभग 30 डॉक्टर लोगों के सवालों का जवाब देते हैं. इनमें वरीय चिकित्सक के साथ-साथ जूनियर व सीनियर रेसिडेंस चिकित्सक भी हैं. हेल्पलाइन नंबर 93349-15046, 93349-15047, 93349-15048, 93349-15049, 93349-15050, 93349-15051, 93349-15052, 93349-15053, 93349-15054, 93340-15056, 93349-15057, 93349-15058, 93349-15060, 93349-15062, 93349-15063 हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version