रांची : झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 209 नये संक्रमित मिले. वहीं एक संक्रमित की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,578 हो गयी है. सबसे ज्यादा रांची में 98 कोरोना के नये संक्रमित मिले. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 38, बोकारो में 14, धनबाद में 15, रामगढ़ में आठ, गढ़वा में छह, गोड्डा में पांच, पलामू में पांच, हजारीबाग में पांच, साहेबगंज में तीन, प सिंहभूम में तीन, देवघर में दो, चतरा में एक, गुमला में एक, खूंटी में एक, कोडरमा में एक, लोहरदगा में एक, सरायकेला में एक नये संक्रमित मिले हैं.
राज्य में अब तक 1,11,931 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इधर, राज्य में कोरोना के 211 संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिसमेंं सबसे ज्यादा रांची के 113 लोग शामिल हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 24, धनबाद में 21, बोकारो में 14, खूंटी में सात, लातेहार में छह, रामगढ़ में पांच, देवघर में चार, गढ़वा में चार, साहेबगंज में तीन, हजारीबाग में तीन, गोड्डा में दो, सरायकेला में दो, सिमडेगा में दो, पसिंहभूम में दो, दुमका में एक शामिल हैं. 211 संक्रमितों के स्वस्थ हो जाने पर कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,09,352 पहुंच गयी है.
राज्य में अभी तक 45,33,044 लोगों की जांच हुई है, जिसमें, 44,21,113 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राज्य में रिकवरी का आंकड़ा 97.69 फीसदी पर पहुंच गया है.
रांची में मंगलवार को सबसे ज्यादा 98 कोरोना संक्रमित मिले. रांची में पाॅजिटिविटी रेट 7.13 है. विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि राज्य में सबसे ज्यादा खतरा रांची में ही है. यहां प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.
रांची. आरटीपीसीआर से जांच की दर कम किये जाने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार जनहित में लगातार निर्णय ले रही है. यही कारण है कि लगातार समीक्षा कर कोरोना जांच की दर कम की जा रही है. इससे जनता पर बोझ कम पड़ेगा. झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है. रिकवरी रेट करीब 98 प्रतिशत है. फिर भी हम सतर्कता बरत रहे हैं और इसके बचाव के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं.
posted by : sameer oraon