RTPCR किट की कीमत 50 रुपये, लेकिन जांच के लिए झारखंड के लोग दे रहे प्राइवेट लैब्स को 400 रुपये
झारखंड में आरटीपीसीआर जांच किट की कीमत 50 रुपये में उपलब्ध जाती है. इसके बाद भी लोगों से प्राइवेट लैब्स वाले जांच के नाम पर 400 ले रहे हैं. जबकि देश में कई जगह अब मात्र 150 रुपये में आरटीपीसीआर जांच हो रही है.
रांची : आरटीपीसीआर जांच किट 50 रुपये में उपलब्ध हो गयी है, इसके बाद भी राज्य में जांच के नाम पर 400 रुपये लिये जा रहे हैं. आइसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर पर यह जानकारी साझा की.
उन्होंने बताया कि सरकार के अधिकृत पोर्टल जेम पर 2,000 से ज्यादा आरटीपीसीअार किट के प्रोडक्ट हैं, जिनकी कीमत 50 रुपये है. ये सभी आइसीएमआर से अधिकृत हैं. देश में कई जगह अब मात्र 150 रुपये में आरटीपीसीआर जांच हो रही है. ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि झारखंड में लोगों को जांच के नाम पर ज्यादा पैसों का भुगतान कब तक करना पड़ेगा.
डीजी बलराम भार्गव ने स्पष्ट किया है कि कोरोना जांच किट के निर्माताओं की कमी नहीं है, क्योंकि नये और युवा उत्पादकों की संख्या बढ़ी है. प्रतिस्पर्धा के इस दौर में किट की कीमत कम हुई है. आरटीपीसीआर के उत्पादन की क्षमता देश में 71,00000 प्रतिदिन की है, जिसमें 43 कंपनियां लगी हुई हैं.
वहीं रैपिड एंटीजन किट के उत्पादन की क्षमता 79,00000 प्रतिदिन की है. इधर, जांच के लिए होम डिलिवरी के नाम पर अतिरिक्त 200 रुपये का चार्ज लेने पर भी लोगों ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि एक घर में जब कई लोगों का सैंपल लिया जाता है, तो सभी सैंपल के 200 रुपये अतिरिक्त लिये जाते हैं.
नये संक्रमित 4753
स्वस्थ हुए 2801
मौत 08
एक्टिव केस 30986
जिला संक्रमित
बोकारो 191
चतरा 106
देवघर 229
धनबाद 183
दुमका 171
पू सिंहभूम 1280
गढ़वा 59
गिरिडीह 29
गोड्डा 58
गुमला 57
हजारीबाग 321
जामताड़ा 46
जिला संक्रमित
खूंटी 32
कोडरमा 09
लातेहार 16
लोहरदगा 60
पाकुड़ 48
पलामू 163
रामगढ़ 84
रांची 1268
साहेबगंज 56
सरायकेला 55
सिमडेगा 42
प सिंहभूम 190
Posted By : Sameer Oraon