23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Coronavirus Update : कमजोर पड़ी कोरोना की दूसरी लहर, 91.05 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट, अब तीसरे वेब की हो रही है तैयारी

ऐसे में सरकार समय रहते इसकी तैयारी कर रही है. बच्चों के इलाज के लिए राज्य में नयी गाइडलाइन तैयारी की जा रही है. उम्मीद है कि शीघ्र ही इस गाइडलाइन के हिसाब से मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पतालों को निर्देश जारी किया जायेगा. सूत्रों की मानें तो जिला अस्पतालों में आइसीयू व पीडियाट्रिक वार्ड तैयार किया जायेगा.

Coronavirus In Jharkhand रांची : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान पर है. यह स्वास्थ्य विभाग का कोरोना हेल्थ बुलेटिन बता रहा है, क्योंकि राज्य की रिकवरी दर बढ़ कर 91.05 फीसदी तक आ पहुंची है. दूसरी लहर के बाद सरकार अभी से संभावित तीसरी लहर की तैयारी में जुट गयी है. तीसरी लहर में कोरोना के नये म्यूटेंट से बच्चों को ज्यादा खतरा होने का अनुमान है.

ऐसे में सरकार समय रहते इसकी तैयारी कर रही है. बच्चों के इलाज के लिए राज्य में नयी गाइडलाइन तैयारी की जा रही है. उम्मीद है कि शीघ्र ही इस गाइडलाइन के हिसाब से मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पतालों को निर्देश जारी किया जायेगा. सूत्रों की मानें तो जिला अस्पतालों में आइसीयू व पीडियाट्रिक वार्ड तैयार किया जायेगा.

यहां पीडियाट्रिक बेड, फोटोथेरेपी बेड सहित अन्य जीवन रक्षक उपकरण की व्यवस्था की जायेगी. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में शिशु विभाग के एनआइसीयू व नियोनेटल वार्ड की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ अलग से आइसीयू तैयार करने की योजना बनायी गयी है. वहीं रांची सदर अस्पताल में 20 बेड का आइसीयू वार्ड बनाया जा रहा है.

आइसीयू वार्ड के आधारभूत संरचना को बच्चों के आइसीयू के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर व नर्स को शिशु आइसीयू के प्रोटोकॉल के हिसाब से प्रशिक्षित किया जा रहा है. ऐसी व्यवस्था राज्य के सभी 24 जिलों में की जायेगी. जिला अस्पतालों में वहां की व्यवस्था के हिसाब से बच्चों के लिए अलग से पांच या 10 बेड का आइसीयू तैयार किया जायेगा.

जिला अस्पतालों के लिए ऐसी हो सकती है तैयारी

तीसरी लहर की तैयारी में पूरे राज्य में बच्चों के लिए आइसोलेशन वार्ड, एनआइसीयू व एसएनसीयू व पीडियाट्रिक यूनिट के निर्माण की योजना है. प्रत्येक जिला में आइसीयू वार्ड भी तैयार किया जायेगा. शिशु चिकित्सकों को प्रत्येक जिला में तैनात किया जायेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर उनकी ड्यूटी दी जायेगी.

बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए पीडियाट्रिक टास्क फोर्स का निर्माण भी किया जायेगा, जिसमें मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे. इलाज के लिए दवाओं की पर्याप्त खेप पहले ही मंगा ली जायेगी, जिससे जिलों को दवाएं समय पर भेजी जा सके.

स्वास्थ्य मंत्री ने भी दिया है निर्देश

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की अभी से तैयारी के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने भी निर्देश दिया है. मेडिकल उपकरण, दवा, पौष्टिक आहार व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए विशेष डॉक्टरों से सलाह मांगी गयी है. सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग राज्य के सभी जिला के उपायुक्त व स्वास्थ्य पदाधिकारियों से शिशु आइसीयू व वार्ड तैयार करने में सुझाव देने व वास्तविक स्थिति की जानकारी मांगी गयी है.

अब तीसरी लहर से निबटने की तैयारी में जुटी सरकार

बच्चों को लेकर जतायी गयी विशेष चिंता

जिला अस्पतालों में बच्चाें का आइसीयू व वार्ड होगा तैयार

कहां कितने एक्टिव केस

जिला केस

बोकारो 1245

चतरा 1214

देवघर 1119

धनबाद 1670

दुमका 260

पू सिंहभूम 1574

गढ़वा 1147

गिरिडीह 320

गोड्डा 54

गुमला 1201

हजारीबाग 1568

जामताड़ा 409

जिला केस

खूंटी 627

कोडरमा 712

लातेहार 1044

लोहरदगा 490

पाकुड़ 79

पलामू 712

रामगढ़ 1365

रांची 5152

साहिबगंज 128

सरायकेला 480

सिमडेगा 821

प सिंहभूम 613

कुल एक्टिव केस

24499

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें