Jharkhand Coronavirus Update : कोरोना के बढ़ते मामलों को देख रांची जिला प्रशासन फिर सक्रिय, आज से इन 17 जगहों पर लगेगा कैंप

सदर अस्पताल, कांके सीएचसी, डोरंडा सीएचसी, रिसालदार बाबा सीएचसी, होटवार जेल, रातू सीएचसी, नामकुम सीएचसी, चुटिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कृष्णा नगर हातमा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जगरनाथपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तुपुदाना शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेहल रातू शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एदलहातू मोरहाबादी, लेम बड़गाईं, रांची स्टेशन और बिरसा मुंडा हवाई अड्डा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2021 11:52 AM

Jharkhand News, Ranchi Corona Update, Rapid Antigen Test Camp In Ranchi, रांची : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रांची जिला प्रशासन एक बार फिर वृहद पैमाने पर कोरोना जांच अभियान शुरू करेगा. सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने आदेश जारी कर कहा है कि अब शहर में प्रतिदिन 17 जगहों पर कोरोना जांच कैंप लगेंगे. इसके अलावा मोबाइल टेस्टिंग वैन से भी लोगों का सैंपल लिया जायेगा. उपायुक्त ने कहा है कि हर रोज कई लोगों के संपर्क में आनेवाले लोग जैसे ड्राइवर, बैंक फ्रंट डेस्क वर्कर, पोस्ट ऑफिस कर्मी, प्राइवेट कूरियर, फूड डिलिवरी ब्वॉय, होटल स्टाफ, नाई, मजदूर, सब्जी विक्रेता तथा एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन में कार्यरत कर्मियों की कोरोना जांच करें.

शहर में इन जगहों पर लगाये जायेंगे कैंप

सदर अस्पताल, कांके सीएचसी, डोरंडा सीएचसी, रिसालदार बाबा सीएचसी, होटवार जेल, रातू सीएचसी, नामकुम सीएचसी, चुटिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कृष्णा नगर हातमा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जगरनाथपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तुपुदाना शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेहल रातू शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एदलहातू मोरहाबादी, लेम बड़गाईं, रांची स्टेशन और बिरसा मुंडा हवाई अड्डा.

41 नये संक्रमित मिले, रांची में एक मरीज की मौत

रांची. सोमवार को कोरोना के 41 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं रांची में एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य में 12053 सैंपल की जांच हुई है और 0.34 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक 119637 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 118103 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. 1086 की मौत हो चुकी है. इस समय एक्टिव केस 448 हैं.

सोमवार को रांची से 27, पूर्वी सिंहभूम से चार, लोहरदगा से पांच, व सिमडेगा से तीन नये संक्रमित मिले. वहीं, राज्य में 45 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. धनबाद से दो, पूर्वी सिंहभूम से सात, लातेहार से तीन व रांची से 28 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version