Jharkhand Coronavirus: कोविड से निपटने के लिए झारखंड अलर्ट मोड में, जारी किया दिशा निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की आंकड़ों को मानें तो फिलहाल राज्य में कोई भी एक्टिव केस नहीं है. 2020 से अब तक 2 करोड़ 29 लाख 51 हजार 280 लोगों की जांच हुई. जिसमें 4 लाख 42 हजार 567 लोग संक्रमित पाये गये.

By Sameer Oraon | December 24, 2022 12:58 PM

Jharkhand News: चीन में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच भारत भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को विशेषज्ञों के साथ समीक्षा बैठक की. इधर देश में कोविड के नये वेरिएंट मिलने के बाद झारखंड भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी केंद्र सरकार से कहा है कि वो पूरी तरह से कोविड से निपटने में सहयोग करेंगे. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए कई दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. इसके मुताबिक जिले से जुड़ने वाले रास्ते पर चेकिंग प्वाइंट बनाया जाएगा. सा‍थ ही साथ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया गया है

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की आंकड़ों को मानें तो फिलहाल राज्य में कोई भी एक्टिव केस नहीं है. 2020 से अब तक 2 करोड़ 29 लाख 51 हजार 280 लोगों की जांच कोविड जांच की गयी. जिसमें 4 लाख 42 हजार 567 लोग संक्रमित पाये गये. जबकि 5331 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसमें सबसे अधिक 1 लाख 16 हजार 19 मामले रांची से आये. वहीं 1 लाख 14 हजार 411 लोगों ने कोरोना को मात दी. जबकि सबसे कम 3 हजार 39 मामले में पाकुड़ जिले में मिले. रांची जिले में 1 हजार 608 लोगों ने कोविड की वजह से अपनी जान गंवा दी. तो वहीं में 12 लोगों की मौत कोविड की वजह से हो गयी.

उसी तरह बोकारो में 24202, चतरा में 7918, देवघर में 14763, धनबाद में 20075, दुमका में 7803, पूर्वी सिंहभूम में 71425, गढ़वा में 7848, गिरिडीह में 9537, गोड्डा में 7632, गुमला में 11084, हजारीबाग में 22984, जामताड़ा में 6190, खूंटी में 9214, कोडरमा में 15022, लातेहार में 9029, लोहरदगा में 7704, पलामू में 14355, रामगढ़ में 16209, साहेबगंज में 5998, सराईकेला में 8279, सिमडेगा में 10387, प. सिंहभूम में 15851 मामले सामने आये.

झारखंड में बच्चों का टीकाकरण है बंद

झारखंड में बच्चों का टीकाकरण बंद है. तो वहीं बड़ों का टीकाकरण कोविशील्ड का स्टॉक भी खत्म हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 दिसंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 15.94 लाख बच्चों (12 से 14 साल) के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. इनमें से 67 फीसदी को पहला और 39 फीसदी को टीके का दूसरा डोज लगा है. वहीं, 23.98 लाख किशोर (15 से 17 साल) को टीका देना है, लेकिन 66 फीसदी को पहला व 45 फीसदी को दूसरा डोज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version