Jharkhand Coronavirus Update : गांवों के 2.08 लाख लोगों में सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण, लेकिन रैपिड एंटीजेन टेस्ट में सिर्फ 981 ही मिले संक्रमित

इनमें 981 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 39 बच्चे भी हैं. हालांकि, विभाग के एसओपी में था कि रैट टेस्ट में निगेटिव आने के बावजूद यदि लक्षण है, तो आरटीपीसी या ट्रू नेट टेस्ट कराया जायेगा. श्री त्रिपाठी ने कहा कि कुछ लोगों के टेस्ट हुए हैं और बाकी का भी टेस्ट कराया जायेगा. सबके सैंपल जांच के लिए भेजने की तैयारी चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2021 12:49 PM

coronavirus cases update jharkhand रांची : राज्य के ग्रामीण इलाकों में चलाये गये सघन जन स्वास्थ्य सर्वे में दो लाख आठ हजार 556 लोग ऐसे मिले, जिनमें सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण मिले थे. विभाग इसे सिवर एक्यूट रेसापिराटरी इलनेस (एसएआरआइ) व इंफ्यूलेंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) के लक्षण कहता है. स्वास्थ्य विभाग आइइसी के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों में ये लक्षण मिले हैं, उनकी रैपिड एंटीजेन टेस्ट(रैट) टेस्ट कराया गया.

इनमें 981 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 39 बच्चे भी हैं. हालांकि, विभाग के एसओपी में था कि रैट टेस्ट में निगेटिव आने के बावजूद यदि लक्षण है, तो आरटीपीसी या ट्रू नेट टेस्ट कराया जायेगा. श्री त्रिपाठी ने कहा कि कुछ लोगों के टेस्ट हुए हैं और बाकी का भी टेस्ट कराया जायेगा. सबके सैंपल जांच के लिए भेजने की तैयारी चल रही है.

हजारीबाग, रांची व पूर्वी सिंहभूम मेंसबसे अधिक लक्षण वाले लोग मिले : सर्वे में सबसे अधिक हजारीबाग, रांची व पूर्वी सिंहभूम जिलों के ग्रामीण इलाकों में सर्दी-खांसी व बुखार के लक्षण वाले लोग मिले. रांची में 21136, पूर्वी सिंहभूम में 26585 व हजारीबाग में 38260 लोगों में लक्षण मिले हैं. वहीं, धनबाद में 3850, देवघर में 4812, गढ़वा में 8223, पलामू में 7224, पश्चिमी सिंहभूम में 16833 में लक्षण पाये गये.

52.97 लाख घरों की हो चुकी है जांच

श्री त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 25 मई 2021 से छह जून 2021 तक कुल 52,97,433 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इनमें 2,63,01,472 लोगों का सर्वे किया गया है. इनमें कुल 16,668 लोगों में टीबी के लक्षण पाये गये. 1,17,622 लोगों में मधुमेह (शुगर) के लक्षण पाये गये. कुल 1,19,026 लोगों में बीपी व हृदय रोग से संबंधित लक्षण पाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version