17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jharkhand coronavirus update : झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,00,000 के पार, 31 मार्च को आया था मामला

झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,00,000 के पार

रांची : झारखंड में 27 अक्तूबर को कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा एक लाख तक पहुंच गया है. 31 मार्च 2020 को पहले कोरोना संक्रमित के रूप में रांची के हिंदपीढ़ी से एक मलेशियाई युवती मिली थी. तब से लेकर 27 अक्तूबर तक एक लाख 224 संक्रमित मिल चुके हैं. पूरे राज्य में अब तक 31 लाख 52 हजार 647 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.

यानी कुल जांच के 3.17 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. हालांकि, इनमें 93874 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 876 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 5474 एक्टिव केस हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि लोगों की लापरवाही बढ़ी, तो अगले 160 दिनों में यह आंकड़ा दोगुना हो जायेगा. झारखंड में सबसे अधिक 25243संक्रमित रांची में मिले हैं, जो कुल संक्रमितों का 25 प्रतिशत से अधिक है. वहीं, दूसरे स्थान पर जमशेदपुर है, जहां 16084 संक्रमित मिल चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक झारखंड में 31 मार्च से 31 जुलाई तक कुल दो लाख 94 हजार 476 लोगों की जांच हुई, जिसमें 11314 संक्रमित मिले थे. वहीं, अगस्त और सितंबर में कोरोना का संक्रमण पीक पर था. 31 अगस्त से छह सितंबर के बीच 3.49 लाख टेस्ट हुए, जिसमें 12629 नये संक्रमित मिले थे.

विभाग के अनुसार 25 अगस्त से 23 सितंबर के बीच पीक की अवधि थी. इस दौरान कुल 43971 नये संक्रमित मिले थे, जो एक माह का सर्वाधिक आंकड़ा है. हालांकि, इसके बाद से संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी और अक्तूबर में तो एक सप्ताह में पांच हजार से भी कम संक्रमित मिलने लगे. अक्तूबर में रिकवरी रेट भी 93.66 प्रतिशत पर पहुंच गया और संक्रमण दर भी 1.5 प्रतिशत से नीचे है.

प्रवासी मजदूर से वीआइपी तक हुए संक्रमित

झारखंड में 24 मार्च से लॉकडाउन लगा था. तब अप्रैल तक कम संख्या में संक्रमित मिले रहे थे. एक मई से प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला शुरू हुआ. एक मई से 17 जुलाई तक डेढ़ लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों की जांच हुई.

इनमें 2245 प्रवासी मजदूर संक्रमित मिले थे. इसी दौरान मंत्री, विधायक, आइएएस-आइपीएस अफसर, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर और मीडियाकर्मी भी संक्रमित हुए. इसी कोरोना काल में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मौत हो गयी.

हालांकि, उनकी मौत कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के ठीक एक दिन बाद हो गयी थी. अब भी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज चेन्नई में चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन भी संक्रमित हुए. हालांकि, अब वह स्वस्थ हो चुके हैं.

जमशेदपुर में सबसे अधिक मौत

झारखंड में अब तक 876 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक मौत जमशेदपुर में 333 की हुई है. वहीं, रांची में 172 की मौत हो चुकी है. कुल मौतों में सबसे अधिक 51 से 70 आयु वर्ग के 443 की मौत हो हुई है. वहीं, 70 वर्ष से अधिक आयु के 219 की मौत हो चुकी है. 31 से 50 आयु वर्ग के 173 की मौत हो चुकी है. शेष मृतकों में 37 की की आयु 31 वर्ष से कम है.

प्रति 10 लाख में 83004 की जांच

झारखंड में प्रति 10 लाख में 83004 लोगों की जांच हो रही है, जो देश की तुलना में अधिक है. देश में प्रति 10 लाख में 77527 जांच हो रही है. वहीं राज्य का रिकवरी रेट भी देश के औसत से अधिक है. मृत्यु दर भी देश के औसत से कम है. संक्रमण दर भी देश के औसत से आधी है.

क्या कहते हैं प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी

संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही है, लेकिन झारखंड को पूरी तरह कोरोना मुक्त करना है, तो लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. लोग बाहर निकलें, तो कम से कम मास्क जरूर पहनें. नवंबर-दिसंबर में विशेष सावधानी बरतनी होगी.

देश के मुकाबले कहां खड़ा है झारखंड (27 अक्तूबर तक)

पैरामीटर झारखंड भारत

कुल टेस्ट 31,52,647 10,44,20,894

प्रति 10 लाख में जांच 83,004 77,527

संक्रमण दर 3.19% 7.60 %

रिकवरी रेट 93.66 % 90.60 %

मृत्यु दर 0.87 % 1.50 %

अक्तूबर तक की साप्ताहिक स्थिति

सप्ताह कुल जांच संक्रमित

31 अगस्त- 06 सितंबर 3,49,213 12,629

07-13 सिंतबर 2,77,180 10,407

14-20 सितंबर 3,86,671 9,878

21-27 सितंबर 2,98,746 8,557

28 सितंबर 04 अक्तूबर 32,841 7,301

05-11 अक्तूबर 2,46,901 5,315

12-18अक्तूबर 2,07,509 3,827

19-25 अक्तूबर 2,61,098 3,334

26-27 अक्तूबर 37,670 538

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें