झारखंड में सुधर रहे हैं हालात, नये संक्रमितों की तुलना में तीन गुना ज्यादा हुए स्वास्थ्य, 1345 मिले नये केस, जानें लेटेस्ट अपडेट
वहीं, 3,30,417 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें से 3,06,080 स्वस्थ हो गये हैं. जबकि अब तक 4838 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को पूर्वी सिंहभूम से 172, रांची से 159,धनबाद से 94, पश्चिमी सिंहभूम से 84, सिमडेगा से 83 व बोकारो से 81 कारोना के नये केस सामने आये हैं. रविवार को 4375 स्वस्थ हुए, 1345 नये संक्रमित मिले
Coronavirus In Jharkhand, Jharkhand Corona Cases Today रांची : राज्य में रविवार को कोरोना के 1345 नये केस सामने आये, जबकि तीन गुना से ज्यादा 4375 मरीज स्वस्थ हुए. 19 मई से अब तक पहली बार कोरोना से संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार से नीचे पहुंची है. यह राहत की बात है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 81,12,752 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. इनमें से 81,00,704 सैंपल की जांच हुई है. इस समय बैकलॉग में 12,048 सैंपल हैं. अब तक 77,70,287 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
वहीं, 3,30,417 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें से 3,06,080 स्वस्थ हो गये हैं. जबकि अब तक 4838 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को पूर्वी सिंहभूम से 172, रांची से 159,धनबाद से 94, पश्चिमी सिंहभूम से 84, सिमडेगा से 83 व बोकारो से 81 कारोना के नये केस सामने आये हैं. रविवार को 4375 स्वस्थ हुए, 1345 नये संक्रमित मिले
किस जिले में कितनी मौतें
रविवार को रांची में 12, पूर्वी सिंहभूम में नौ, बोकारो व हजारीबाग में तीन-तीन, देवघर व धनबाद में दो-दो, गढ़वा, पलामू, रामगढ़, साहेबगंज, सिमडेगा व पश्चिम सिंहभूम में एक-एक मरीज की मौत हुई.
किस जिले में कितने नये संक्रमित :
रविवार को बोकारो से 81, चतरा से 15, देवघर से 64, धनबाद से 94, पूर्वी सिंहभूम से 172, गढ़वा से 40, गिरिडीह से 60, हजारीबाग से 73, रामगढ़ से 28, रांची से 159, साहिबगंज से 22, सरायकेला से 33, सिमडेगा से 83 व पश्चिमी सिंहभूम से 84 नये संक्रमित मिले हैं. क्या कहते हैं आंकड़े
22 मई : 3929 लोग स्वस्थ, 2037 नये संक्रमित व 41 की मौत
21 मई : 4116 लोग स्वस्थ, 2151 नए संक्रमित व 46 लोगों की मौत
20 मई : 4326 लोग स्वस्थ्य, 2056 नये संक्रमित व 60 की मौत
19 मई : 4528 लोग स्वस्थ, 28841 नये संक्रमित व 53 की मौत
झारखंड में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट देश से ज्यादा
रविवार रात में जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सात दिनों में कोरोना का ग्रोथ रेट देश में 0.72 फीसदी रहा. जबकि झारखंड में यह 0.55 फीसदी रहा. रिकवरी रेट की बात करें तो देश में सात दिनों में 88.30 फीसदी रहा. वहीं झारखंड में यह 92.63 फीसदी. इसी तरह देश में मौत की दर 1.10 फीसदी व झारखंड में यह 1.44 फीसदी रहा.
Posted By : Sameer Oraon