Jharkhand Coronavirus Update : बेकाबू होता कोरोना : एक दिन में आये इस साल के सर्वाधिक मामले, 1858 नये केस, 7 की मौत, जानें रांची जिले की स्थिति

दूसरी ओर, गुरुवार को सात मरीजों की मौत भी हो गयी. इनमें रांची से ही छह और साहिबगंज से एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य में अबतक 132790 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 122383 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. वहीं, 1158 की मौत हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 9249 हैं .

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2021 7:50 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Coronavirus Update Jharkhand रांची : झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में गुरुवार को एक ही दिन में 1858 नये संक्रमित मिले हैं, जो इस साल का सर्वाधिक केस है. वहीं, राजधानी रांची में एक ही दिन में 858 संक्रमित मिले हैं. अंतिम बार एक सितंबर 2020 को रांची में सबसे अधिक 951 संक्रमित मिले थे. यह दूसरा मौका है, जब राजधानी से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य भर में गुरवार को 28568 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 6.56 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं.

दूसरी ओर, गुरुवार को सात मरीजों की मौत भी हो गयी. इनमें रांची से ही छह और साहिबगंज से एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य में अबतक 132790 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 122383 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. वहीं, 1158 की मौत हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 9249 हैं .

नये संक्रमित मिले :

बोकारो से 70, चतरा से 22, देवघर से 72, धनबाद से 91, दुमका से 67, पूर्वी सिंहभूम से 204, रामगढ़ से 36, गोड्डा से 44, गुमला से 43, हजारीबाग से 94, खूंटी से 35 , कोडरमा से 50 नये संक्रमित मिले.

रांची में कब-कब 500 से अधिक संक्रमित मिले थे

तिथि केस

1 सितंबर 2020 951

5 सितंबर 2020 656

नौ सितंबर 2020 635

पांच अप्रैल 2021 569

छह अप्रैल 2021 539

सात अप्रैल 2021 562

आठ अप्रैल 2021 858

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version