राजधानी रांची के इन जगहों पर मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक, देखें पूरी लिस्ट
अगर आप भी रांची में रहते हैं और वैक्सीनेशन सेंटर की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको उन सभी जगहों की जानकारी देंगें जहां पर आज वैक्सीन उपलब्ध रहेगा. इसके लिए ग्रामीण क्षत्रों में 10 तो शहरी इलाकों में 28 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये हैं.
चीन में कोरोना तबाही मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ भारत में धीरे धीरे इसका प्रभाव कम होता जा रहा है. लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो खतरा अभी भी टला नहीं है. ऐसे में सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है. हालांकि झारखंड में फिलहाल कोई नया केस नहीं है. लेकिन 15 से 18 वर्ष की आयु के बहुत से लोग अब तक वैक्सीन नहीं ले पाये हैं. सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को होती है.
अगर आप भी रांची में रहते हैं और वैक्सीनेशन सेंटर की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको उन सभी जगहों की जानकारी देंगें जहां पर आज वैक्सीन उपलब्ध रहेगा. इसके लिए ग्रामीण क्षत्रों में 10 तो शहरी इलाकों में 28 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये हैं. लेकिन शहरी इलाकों के सिर्फ 5 जगहों पर ही कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी. जबकि कोवैक्सीन लगभग सारे जगहों पर उपलब्ध होगी. यही स्थिति ग्रामीण क्षत्रों में भी देखने को मिलेगी.
रांची शहर में वैक्सीनेशन सेंटर
18 से अधिक आयु वर्ग के लिए रांची शहर में 28 जगहों पर कोविड टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.
– फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी
– रजिस्ट्री ऑफिस, डीसी ऑफिस
– UCHC, रिसलदारनगर
– सदर
– हाईकोर्ट
– पुलिस लाइन
– यूपीएचसी चुटिया
– यूपीएचसी ऐदलहातु
– यूपीएचसी जगन्नाथपुर
– यूपीएचसी हटिया
– यूपीएचसी टुपुदाना
– यूपीएचसी मौलाना आजाद
– यूपीएचसी हेसल
– यूपीएचसी पंडरा
– यूपीएचसी हरमू
– यूपीएचसी मधुकम
– यूपीएचसी हिंद पिढ़ी
– यूपीएचसी लेम बारगेन
– जैप-1
– HEC- हेल्थ वेलनेस सेंटर
– MH, नामकुम
– CCL
– Rims
– हटिया रेलवे
– एजी ऑफिस
– मेकॉन
– सीआरपीएफ
रांची ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर
रांची ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में 15-18 आयु वर्ग के लिए 10 जगहों पर कोविड टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.
– अनगड़ा स्कूल
– बुढ़मू स्पेशल स्कूल
– CHC मांडर स्पेशल स्कूल
– सिल्ली स्पेशल स्कूल
– खलारी PHC
– रातू CHC
– सोनाहातू
– तमाड़
– कांके स्पेशल स्कूल
– बुंडू CHC