jharkhand coronavirus updates : राज्य में मिले 269 नये संक्रमित, चार की मौत
झारखंड में कोरोना के नये मामले
रांची : झारखंड में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें रांची, लातेहार, पलामू और चतरा के एक-एक मरीज हैं. वहीं गुरुवार को 269 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक 105493 संक्रमित मिल चुके हैं और 100908 स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमित लोगों में से 917 की मौत हो चुकी है. इस समय एक्टिव केस 3618 है.
269 संक्रमित मिले :
झारखंड में गुरुवार को 1.21 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. कुल 22126 सैंपल की जांच हुई, जिनमें से 269 संक्रमित मिले. राज्य में अबतक 3756896 सैंपल लिये गये हैं और 3738656 सैंपल की जांच हो चुकी है. अभी 18240 सैंपल की जांच होनी है.
नये संक्रमित मिले :
रांची से 65,बोकारो से 18, चतरा,गोड्डा से एक-एक, देवघर से सात, ध़बाद से 43, जमशेदपुर से 49,गढ़वा, गिरिडीह, व सरायकेला से तीन-तीन, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व सिमडेगा से पांच-पांच,कोडरमा,लातेहार, लोहरदगा व प. सिंहभूम से दो-दो, पाकुड़ से आठ, पलामू से 18, साहिबगंज से छह नये संक्रमित मिले हैं.
606 स्वस्थ हुए :
झारखंड में गुरुवार को 606 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो से 33, चतरा से आठ, देवघर से 22, धनबाद से 19, दुमका से पांच, जमशेदपुर से 265, गढ़वा से आठ, गिरिडीह से तीन, गोड्डा से नौ, गुमला से 14, हजारीबाग से तीन, जामताड़ा से 34, खूंटी से आठ, लोहरदगा से 16, पलामू से सात, रामगढ़ से 10, रांची से 108, साहिबगंज से दो, सरायकेला से 12 और प. सिंहभूम से 15 मरीज हैं.
पटाखा विक्रेताओं की हुई कोरोना जांच
रांची : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. इसी कड़ी में गुरुवार को रांची जिला प्रशासन द्वारा शहर में पटाखा विक्रेताओं के लिए बनाये गये कलस्टर में पटाखा विक्रेताओं की कोरोना जांच की गयी. मोबाइल वैन लेकर पहुंचे जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें. दुकान के बाहर में सैनिटाइजर रखें और बिना मास्क के आनेवाले लोगों को पटाखा न दें.
posted by : sameer oraon