Loading election data...

jharkhand coronavirus updates : रांची व पूर्वी सिंहभूम की स्थिति चिंता का सबब, दोनों जिलों में कुल 962 एक्टिव केस

झारखंड के 24 में से 18 जिले में कोरोना का एक्टिव केस 50 से नीचे, लेकिन रांची व पूर्वी सिंहभूम की स्थिति चिंता का सबब

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2020 11:59 AM

रांची : झारखंड के 24 में से 18 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना का एक्टिव केस 50 से नीचे आ गया है. वहीं, चार जिले में एक्टिव केस दोहरे व एक अंक मेें है. यानी 22 जिलों की स्थिति संतोषजनक है. वहीं, रांची व पूर्वी सिंहभूम की स्थिति अब भी चिंताजनक है. इन दो जिले में ही सबसे अधिक कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. राज्य में कोरोना के नये संक्रमित भी इन्हीं दो जिले से ज्यादा मिल रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों (13 दिसंबर की सुबह नौ बजे तक) की मानें, तो वर्तमान में राज्य में कुल 1,610 एक्टिव केस हैं. इनमें से रांची में सबसे अधिक 791 एक्टिव केस हैं. पूर्वी सिंहभूम में एक्टिव केस की संख्या 171 है. यानी इन दो जिले में कुल एक्टिव केस 962 हैं, जो कुल एक्टिव केस का लगभग 59.75 फीसदी है.

विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य के 24 में से 22 जिलों की स्थिति संतोषजनक है, जबकि रांची व पूर्वी सिंहभूम में हालत नाजुक हैं. इन दो जिलों में स्थिति सुधरेगी, तो राज्य में कोरोना पर नियंत्रण पाना आसान होगा. इसके लिए आम लोगों को सावधानी व सर्तकता बरतना बेहद जरूरी है. मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा. आम लोगों को समझना ही होगा कि जरा भी लापरवाही कोरोना संक्रमित बना सकती है.

रांची में 791 और पूर्वी सिंहभूम में हैं 171 एक्टिव केस

काेरोना से बचाव में मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग जरूरी

जरा भी आशंका हो, तो कोरोना जांच करायें

क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों ने कहा कि सर्दी का मौसम आ गया है, इस कारण भी हमें सचेत रहना होगा. इसमें मौसमी बीमारी होने की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है. सामान्य व कोरोना दोनों का लक्षण लगभग मिलता-जुलता है. इसलिए कोरोना जांच ही एकमात्र विकल्प है. अगर कोरोना जांच नहीं करा कर लोग घर पर ही अपना इलाज करेंगे, तो स्थिति बिगड़ सकती है. इसलिए किसी तरह की लापरवाही न बरतें.

18 जिले में 50 से कम केस

जिला एक्टिव केस

लोहरदगा 40

गढ़वा 31

पलामू 31

रामगढ़ 31

साहेबगंज 29

प सिंहभूूम 27

देवघर 26

लातेहार 26

दुमका 22

कोडरमा 22

चतरा 21

गुमला 20

खूंटी 16

गोड्डा 14

सिमडेगा 10

जामताड़ा 09

गिरिडीह 06

पाकुड़ 03

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version