Jharkhand Coronavirus Update : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की चेतावनी, 400 रुपये में जांच नहीं की तो बंद करायेंगे निजी लैब

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने चेताया, 400 रुपये में जांच नहीं की तो बंद करा देंगे निजी लैब

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2020 10:51 AM

रांची : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि कोरोना की आरटीपीसीआर जांच 400 रुपये में करनी है. यह सभी राज्यों के लिए है. झारखंड ने भी 400 रुपये में जांच करने की दर निर्धारित कर दी है. हालांकि, ऐसा सुनने में आ रहा है कि कुछ निजी लैब इस दर पर जांच के लिए तैयार नहीं हैं.

वे जांच नहीं करेंगे, तो ऐसे निजी लैब पर कार्रवाई की जायेगी. राज्य में लैब को बंद करवा दिया जायेगा. लैब संचालकों को समझना होगा कि कोर्ट के आदेश के तहत ही ऐसा किया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की दर 400 रुपये निर्धारित कर दी है. घर से जाकर सैंपल लेने पर 200 रुपये अतिरिक्त लेने जाने का प्रावधान किया गया है. इस आदेश पर कुछ निजी लैब संचालकों ने एतराज जताया है.

कोरोना से तीन की मौत 211 नये संक्रमित मिले

रांची. झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 211 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें रांची से 99 संक्रमित शामिल हैं. कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गयी है. रांची में दो तथा दुमका के एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना से अबतक 1007 की मौत हो गयी है. वहीं, 112332 संक्रमित मिले हैं व 109696 स्वस्थ हो चुके हैं.

रांची में मिले 99 संक्रमित :

रांची से गुरुवार को राज्य में सबसे ज्यादा 99 संक्रमित मिले. बोकारो से 23, चतरा से एक, देवघर से पांच, धनबाद से चार, पूर्वी सिंहभूम से 32, हजारीबाग से 13, साहेबगंज से चार, सरायकेला व प. सिंहभूम से दो-दो नये संक्रमित मिले हैं.

164 की रिपोर्ट निगेटिव :

गुरुवार 164 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. बोकारो से 10, देवघर से छह, दुमका से पांच, पूर्वी सिंहभूम से 32,गिरिडीह से दो, गोड्डा से तीन, हजारीबाग से चार, जामताड़ा से पांच, रामगढ़ से छह, रांची से 80, सरायकेला व प. सिंहभूम से दो-दो की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

18738 सैंपल की हुई जांच :

गुरुवार को 18738 सैंपल की जांच हुई और 1.12 प्रतिशत रिकवरी रेट संक्रमित मिले. राज्य में अबतक 4586827 सैंपल लिये गये हैं और इनमें से 4571733 सैंपल की जांच हो चुकी है. 15094 सैंपल की जांच बाकी है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version