अमेरिका से लौटकर सीधे रिम्स पहुंची विधायक दीपिका पांडेय सिंह
दीपिका ने कहा, इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
रांची : महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह अमेरिका से तीन सप्ताह बाद रांची लौटी है. वापस लौटते ही विधायक रिम्स पहुंची और खुद को कुछ दिन डॉक्टर की देख रेख में रखने का फैसला लिया. उन्होंने कहा, दुनिया भर में इस वायरस से लड़ने के लिए एहतियात के तौर पर यह अपनाया गया है.
दीपिका ने कहा, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. सतर्क और सुरक्षित रहकर खुद को इस वायरस से दूर रखा जा सकता है. झारखंड सरकार ने भी इस वायरस से निपटने के लिए पूरी व्यस्था की है. भारत में इस वायरस से पीड़ित कई मरीज मिले हैं. सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों से भी दहशत का माहौल है. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोएं.
विधायक ने खुद को स्वस्थ बताया है कहा, सावधानी बरतने की जरूरत है उन्होंने कहा, जैसा डॉक्टर कहेंगे वैसे ही करूंगी उनकी सलाह पर ही ही सार्वजनिक तौर पर अपनी सक्रियता बढ़ाउंगी. विधायक ने अपनी अनुपस्थिति में उनके सवालों को सामने रखने केलिए राजेश कच्छप का आभार भी जताया.
ध्यान रहे कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय के आमंत्रण पर कांग्रेस विधायक वहां 2 से 19 मार्च तक तीन सप्ताह के दौरे पर थीं. यह कार्यक्रम महिला नेतृत्व पर कार्यशाला आयोजित की गई थी. झारखंड से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को चुना गया था.