Loading election data...

फोन कर रहे हैं तो सुनाई दे रही है खांसी और Coronavirus से संतर्क रहने के उपाय

झारखंड समेत देश के कई राज्यों में Coronavirus को लेकर फोन पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

By PankajKumar Pathak | March 7, 2020 5:52 PM

रांची : झारखंड समेत देश के कई राज्यों में Coronavirus को लेकर फोन पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. देशभर में बढ़ रहे Coronavirus के खतरे को लेकर जागरुक करने के लिए फोन कंपनियां भी एक कदम आगे आयी है. बीएसएनल ( भारतीय संचार निगम लिमिटेड) और जियो के किसी नंबर पर आप कॉल कर रहे हैं तो फोन में कोई कॉलर ट्यून या गाने नहीं Coronavirus की जानकारी मिल रही है.

कॉलर ट्यून की जगह आपको पहले एक व्यक्ति के खांसने की आवाज आयेगी. इसके बाद एक महिला आपको कोरोना वायरस से बाचव के उपाय और सुरक्षा की पूरी जानकारी देगी. जिसमें खांसते या छींकते वक्त अपने मुंह को रुमाल या टिश्यू से ढंकें, अपने हाथों को साबुन से धोएं, अपनी आंख, नाक, मुंह को छूने में सावधानी बरतें.

इस संबंध में संचार विभाग के अधिकारियों ने बताया सर्किल से बीएसएनएल कस्टमर्स के नंबर पर कोरोना वायरस जागरूकता संबंधित कॉलर ट्यून लगाई गई है. अभी ये सिर्फ मोबाइल पर ही लगाई गई है। प्रशासन से अगर निर्देश मिलता है तो लैंडलाइन नंबर्स पर यही कॉलर ट्यून लगा दी जायेगी. दूसरी तरफ जियो ने भी सभी फोन पर यह कॉलर ट्यून लगा दी है.

Next Article

Exit mobile version