झारखंड क्रिकेट लीग का मेगा ऑक्शन संपन्न,21से मुकाबला
आइपीएल की तर्ज पर होने वाले झारखंड क्रिकेट लीग के लिए क्रिकेटरों का ऑक्शन होटल रासो में किया गया
रांची. आइपीएल की तर्ज पर होने वाले झारखंड क्रिकेट लीग के लिए क्रिकेटरों का ऑक्शन होटल रासो में किया गया. नीलामी की लिस्ट में झारखंड से कुल 375 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. लीग के मोहम्मद इरशाद ने कहा कि यह टूर्नामेंट रांची के मेकन स्टेडियम में 21 से 24 मई तक लीग के आधार पर खेला जायेगा. जिसमें 12 टीम भाग ले रही है. इस ऑक्शन में सभी खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा गया था. आइकॉन प्लेयर कैटेगरी ए प्लस, कैटेगरी ए, कैटेगरी बी और क्रांतिकारी सी में है. इस लीग के विजेता को पांच लाख नगद और उप विजेता को तीन लाख नगद इनाम दिया जायेगा. इस लीग में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें बोकारो चैलेंजर्स, रांची रॉयल्स, खूंटी ब्लास्टर, चाइबासा स्ट्राइकर्स, लोहरदगा कैपिटल्स, पलामू स्टार्स, गुमला टाइटंस, गढ़वा सिक्सर्स, पाकुड़ थंडर्स, धनबाद हिट्स, रामगढ़ सुपर जायंट्स और जमशेदपुर किंग्स शामिल है. इस अवसर पर मोहम्मद इरशाद, शब्बीर हुसैन, इरफान अहमद, महताब आलम, निलय चक्रवर्ती, अजमल खान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है