Jharkhand Crime: रांची-आशीर्वाद आटा के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से 13 लाख लूट की योजना ओरमांझी स्थित वृंदावन होटल में बनी थी. होटल का मालिक संतोष कुमार सिंह भी लूट में शामिल है. लूट के रुपये में से उसे भी हिस्सा मिला था. संतोष के पास एक काले रंग की स्कार्पियो है, उसमें पुलिस का बोर्ड लगाकर वह चलता था और कई बार पुलिस को भी चकमा दे दिया था. लूट के पहले संतोष सहित घटना में शामिल आठ अपराधी होटल में बैठ कर खाये-पीये थे और लूट के बाद भी वहीं जमा हुए. वहां खाया-पीया और रुपये का बंटवारा हुआ. कैश वाले बैग को जला दिया और वहां से सभी अलग-अलग हो गये. मामले तीन महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय व एसआइटी में शामिल कोतवाली इंस्पेक्टर आदि कांत महतो, पंडरा थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित पूरी टीम मौजूद थी.
परमित मिश्रा समेत तीन अपराधी अभी भी हैं फरार
मास्टर माइंड और गोली चलानेवाला आशीर्वाद आटा का पूर्व कर्मी चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, रामगढ़ का राजेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, कारू सिंह, प्रकाश साव,उसकी पत्नी नीलम देवी, बहन पूनम देवी तथा चंद्रशेखर की पत्नी साधना सिंह उर्फ प्रीति सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि घटना में शामिल वायरल फोटो वाला अपराधी परमित मिश्रा सहित तीन अपराधी अभी भी फरार हैं. अपराधियों के पास से लूट के दो लाख 63 हजार रुपये नकद, एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 12 गोली, एक स्कार्पियो और दो बाइक बरामद की गयी है.
घायल होटल के मैनेजर सुमित कुमार को किया गया डिस्चार्ज
गोली लगने से घायल लोटस(स्टार) होटल के मैनेजर सुमित कुमार को रविवार को मेडिका अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. 30 दिसंबर 2024 को आशीर्वाद आटा के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से ओटीसी ग्राउंड क पास 13 लाख रुपये लूट लिये गये थे. वह आइसीआइसीआइ ब्रांच में रुपये जमा कराने जा रहा था. चंद्रशेखर को पता था कि हर सोमवार को कर्मचारी 20 लाख रुपये से अधिक जमा कराने जाता है.
राजेश श्रीवास्तव (रामगढ़) अंतरजिला गिरोह का है सदस्य
राजेश श्रीवास्तव अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है. वह रामगढ़ का रहने वाला है. उस पर रामगढ़ में दो, टाटा में एक, रांची में रातू, लालपुर, सुखदेवनगर, कोतवाली, पंडरा ओपी और सदर थाना सहित 12 केस दर्ज हैं, जबकि चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा पर सुखदेवनगर तथा संतोष सिंह पर रामगढ़ में एक मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Ranchi Crime: पंडरा में 13 लाख की लूट और फायरिंग मामले में आठ अरेस्ट, अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे थे रुपए