Jharkhand Crime: रांची के मैक्लुस्कीगंज में दिनदहाड़े मुंशी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
Jharkhand Crime: रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बसरिया हरहु टोले में अपराधियों ने मुंशी भूपेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटे के सामने ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी. 40 घंटे बाद दूसरी बार इलाके में गोली चली है.
Jharkhand Crime: मैक्लुस्कीगंज (रांची), रोहित कुमार: रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बसरिया हरहु टोले में 40 घंटे बाद फिर गोली चली है. अपराधियों ने मुंशी भूपेंद्र यादव (47 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी है. भूपेंद्र को बेटे उदय यादव के सामने ही चार-पांच गोलियां मारी गयी हैं. ये घटना गुरुवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे की बतायी जा रही है. पुल निर्माण स्थल की पश्चिम दिशा की ओर से पहुंचे दो अपराधियों ने छोटे-बड़े हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग की और साइट पर काम कर रहे मुंशी भूपेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
नकाबपोश अपराधी ने मुंशी को मारी गोली
मुंशी की हत्या को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो एक लंबे कद का अपराधी नकाबपोश था. उसी ने मुंशी को गोली मारी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वापस उसी रास्ते से जंगल की ओर चलते बने. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने भूपेंद्र यादव को अस्पताल भिजवाया, जहां मुंशी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीण एसपी ने डीएसपी को दिया निर्देश
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी खलारी आरएन चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर उनके साथ थे. पुल निर्माणस्थल पर कार्यरत मजदूरों से घटना की पूरी जानकारी ली. घटना को लेकर निर्देश देते हुए ग्रामीण एसपी ने खलारी डीएसपी को साइट पर काम कर रहे सभी मजदूरों का मोबाइल जब्त कर टेक्निकल सेल से मदद लेने का निर्देश दिया.
लेवी को लेकर दी थी धमकी, मजदूरों को पीटा था
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बसरिया हरहुटोला में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. संवेदक संतोष यादव हैं. 16 जुलाई की देर रात 9:30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने गोलीबारी की थी और मजदूरों के साथ मारपीट की थी. लेवी की रकम की मांग को लेकर कार्य को बंद रखने की धमकी दी थी. इस घटना में मजदूर दिलीप राम व गुड्डू राम चोटिल हो गये थे. मामले को लेकर बुधवार को मैक्लुस्कीगंज थाने में संवेदक संतोष यादव ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था.