Jharkhand Crime News: रांची के मोरहाबादी गैंगवार मामले में 5 क्रिमिनल्स गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद

jharkhand news: रांची के मोरहाबादी गैंगवार मामले में पुलिस ने 5 क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से कई असलहे भी बरामद किये हैं. हाई सिक्यूरिटी जोन में हुए इस वारदात के बाद से पुलिस रेस में थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 10:08 PM

Jharkhand Crime news: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास हुई गोलीबारी में सोमवार को पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं. एसआईटी की टीम ने इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस बात की जानकारी रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पत्रकारों को दी.

27 जनवरी को हुई थी गोलीबारी की घटना

बता दें कि गत 27 जनवरी, 2022 को मोरहाबादी स्थित गुटखा चौक के बार गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें दो बाइक में सवार 5 अपराधियों ने कार पर सवार तीन लोगों पर ताबड़-तोड़ गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में कालू लामा की मौत हो गयी थी, जबकि उसका भाई राजू लामा और एक अन्य शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में लालपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था.

5 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

इस घटना के बाद सीएम हेमंत सोरेन भी काफी गंभीर दिखे. उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का निर्देश दिया. सीएम के निर्देश मिलते ही रांची पुलिस रेस हो गयी. ताबड़तोड़ छापेमारी हुई. इसके बाद 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई.

Also Read: रांची के मोरहाबादी मैदान में दुकानदारों का विरोध जारी, CM हेमंत से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करेंगे बात
एसआईटी का गठन

इस संबंध में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पत्रकारों से कहा कि एसपी सिटी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. इसमें कुल 4 अलग-अलग टीम बनाकर रांची समेत अन्य राज्य और शहरों में छापामारी हुई. गठित एसआईटी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में लिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में बिहार के गया जिला अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के खीजसराय से ज्ञान रंजन उर्फ ज्ञान प्रकाश, गया जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल नगर निवासी सोनू कुरैशी और अंतरी थाना क्षेत्र के टेटउआ निवासी रविश भारद्वाज उर्फ रविनंद भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार रविश कुमार वर्तमान में रांची के खेलगांव स्थित गाढ़गांव में दीपक वर्णवाल के घर में किरायेदार के रूप में रह रहा था. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला अंतर्गत सुजानपुर थाना क्षेत्र के संदीप कुमार और रांची जिला अंतर्गत बरियातु थाना अंतर्गत एदलाहतु निवासी बिट्टू खान को गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी ने गिरफ्तार 5 अपराधियों के पास से एक कट्टा, दो पिस्टल, 6 गोली और बाइक को बरामद किया है.

एसआईटी टीम में इनकी रही सहभागिता

एसआईटी में रांची के सिटी डीएसपी दीपक कुमार, साइबर डीएसपी यशोधरा, लालापुर थाना प्रभारी राजीव कुमार, चुटिया थाना प्रभारी वेंकेटेश कुमार, डेली मार्केट थाना प्रभारी अरविंद कुमार, गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, बरियातु थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, लालपुर थाना पुअनि सुनील कुमार पांडेय, पुअनि कृष्णा कुमार, पुअनि रामरेखा पासवान, पुअनि माजिद आलम, पुअनि दीपक कुमार, पुअनि विक्रमादित्य पांडेय, सअनि शाह फैसल, मोरहाबादी टीओपी प्रभारी विकास कुमार सिंह, क्यूआरटी आरक्षी प्रवीण तिवारी, आरक्षी अजमत अंसारी और आरक्षी अकरम खान शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Crime News: रांची के मोरहाबादी में दिनदहाड़े गोलीबारी, एक की मौत, दो घायल, गैंगवार की आशंका

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version