रांची के मेन रोड में एक और व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, हुए जख्मी, जांच के लिए SIT गठित
रांची के मेन रोड में अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यवसायी सौरभ साबू को गोली मार दी. गोली लगने से व्यवसायी की उंगली क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी. एसएसपी किशोर कौशल ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एसआइटी का गठन किया है.
रांची : डेली मार्केट थाना क्षेत्र की विष्णु गली स्थित मंगलम प्लाइवुड की दुकान में घुसकर अपराधियों ने व्यवसायी सौरभ साबू को गोली मार कर घायल कर दिया. गोली लगने से व्यवसायी की उंगली क्षतिग्रस्त हो गयी है. वारदात को शुक्रवार दिन के करीब 12.30 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया. हमले के बाद मची अफरा-तफरी के बीच मौका देखकर अपराधी भाग निकले.
इधर, सूचना पर डेली मार्केट, कोतवाली और हिंदपीढ़ी थाना पुलिस जांच के लिए पहुंची. घायल व्यवसायी को लोगों ने तत्काल सेवा सदन अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी अंशुमान कुमार और कोतवाली डीएसपी भी पहुंचे.
एसएसपी किशोर कौशल ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, सौरभ साहू हरमू बाइपास रोड के रहनेवाले हैं और वह भी प्लाई और चावल के कारोबार से जुड़े हैं. चिन्मया आश्रम के समीप उनकी भी प्लाई की दुकान है, जबकि मंगलम प्लाइवुड दुकान के संचालक संजय चौधरी हैं. घटना के दौरान दुकान में उनके भाई विष्णु चौधरी बैठे हुए थे. वह सौरभ साबू के मित्र हैं. घटना के दौरान दोनों दुकान में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे.
अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की :
आसपास के लोगों के अनुसार, अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी. घटनास्थल से गोलियों के खोखे भी मिले हैं. व्यवसायी से किसी की दुश्मनी या घटना से संबंधित अन्य कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस घटना के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इधर, विधायक सीपी सिंह और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी घटनास्थल पर पहुंचे.
सीसीटीवी फुटेज से एक अपराधी की हुई शिनाख्त
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज हासिल कर लिया है, जिसके आधार पर गोली चलानेवाले एक अपराधी की पहचान हो गयी है. अपराधी स्थानीय है. पुलिस ने अपराधियों के भागने के रास्ते को ट्रैक किया है. जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी मिली कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ा तालाब की ओर भागे हैं.
खरीदार बनकर घुसे थे दो अपराधी
पुलिस ने वारदात के बाद घायल व्यवसायी और विष्णु चौधरी का बयान लिया है. जिसके आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक सवार तीन अपराधियों में से दो दुकान में प्लाइवुड खरीदार बनकर पहुंचे थे. दोनों वहां दुकान के स्टाफ से करीब 10 मिनट रुककर प्लाइवुड खरीदने के लिए कीमत पूछते रहे. इस दौरान सौरभ साबू अपने दोस्त से बात करने ओर बीच- बीच में मोबाइल देखने में व्यस्त थे. इसी दौरान पिस्टल लेकर एक अपराधी उनके पास अचानक आ गया और दूसरे अपराधी ने पहले अचानक हवाइ फायरिंग कर दी. इसके बाद व्यवसायी पर पिस्टल सटा दी. इस दौरान सौरभ साबू पिस्टल छीनने का प्रयास करने लगे. जिस कारण अपराधियों ने फायर कर दिया और गोली उनके हाथ में लग गयी.
जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
व्यवसायी सौरभ साबू फायरिंग केस में शामिल अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस को अपराधियों के बारे में सुराग मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ अपराधियों की पहचान भी हुई है. अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
अंशुमान कुमार, सिटी एसपी रांची