Jharkhand Cyber Crime: रांची में बैंककर्मी बता साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड से कर ली शॉपिंग, केस दर्ज

फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता से कहा कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डीबीएस बैंक से एक मैसेज आया होगा. इसके बाद फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता से ओटीपी नंबर लेकर कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिव हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2023 9:34 AM

रांची : साइबर अपराधियों ने खुद को बैंककर्मी बताकर कोकर खोरहा टोली निवासी मिथिलेश कुमार के क्रेडिट कार्ड से 33,178 रुपये की खरीदारी कर ली. मामले को लेकर उन्होंने सदर थाना में केस दर्ज कराया है. सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने केस का खुद से अनुसंधान शुरू कर दिया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके पास 12 अगस्त 2023 को एक फोन आया था. फोन करनेवाले ने खुद को डीबीएस बैंककर्मी बताया और कहा कि आपको डीबीएस का क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराना है क्या. अभी इसे एक्टिव कराने पर बोनस प्वाइंट सहित अन्य ऑफर मिलेंगे. फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता को उन डॉक्यूमेंट के बारे में भी बताया, जिसे उन्होंने बजाज फाइनांस में जमा कराया था. इस कारण शिकायतकर्ता को फोन करनेवाले पर विश्वास हो गया.

इसके बाद फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता से कहा कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डीबीएस बैंक से एक मैसेज आया होगा. इसके बाद फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता से ओटीपी नंबर लेकर कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिव हो जायेगा. घटना के दौरान शिकायतकर्ता को यह पता नहीं लगा कि वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो गये हैं. इसका पता उन्हें तब चला, जब बजाज फाइनांस की ओर से फोन कर उन्हें यह बताया गया कि आपको 33,178 रुपये जमा करने होंगे. तब शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने क्रेडिट कार्ड से कोई खरीदारी ही नहीं की है. तब शिकायतकर्ता को मामले में केस दर्ज कराने के लिए कहा गया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने 12 अक्तूबर को थाना में आवेदन दिया.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News: मूर्ति खरीदने का झांसा देकर हुई ठगी, देवघर में साइबर क्राइम का बढ़ रहा ग्राफ
व्यवसायी से लूटपाट की योजना बनाने वालों पर केस चलाने की दी अनुमति

रांची. पंडरा बाजार समिति के व्यवसायी से लूटपाट करने की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार सात अपराधियों पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. आरोपियों में जय प्रकाश नगर रातू रोड निवासी संतोष राय, न्यू मधुकम स्वर्ण जयंती नगर निवासी रवि कुमार, न्यू मधुकम महुआ टोली निवासी दीपक कुमार, अल्कापुरी रोड नंबर एक निवासी अभिषेक कुमार, भिट्ठा बस्ती कांके रोड निवासी अल्तमस अंसारी, मधुकम स्वर्ण जयंती निवासी सूरज कुमार और सुजीत कुमार शामिल हैं. घटना को लेकर सुखदेवनगर थाना में 29 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें पुलिस ने इस बात का उल्लेख किया था कि उन्हें 28 अगस्त को सूचना मिली थी कि पूर्व से कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके अपराधी संतोष राय कहीं लूटपाट करने की योजना बना रहा है.

इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक कट्टा, देसी पिस्टल और गोली बरामद की गयी थी़ आरोपियों ने बताया था कि वे पंडरा बाजार समिति के एक कारोबारी को लूटने की योजना बना रहे थे, क्योंकि अपराधियों को इस बात की सूचना मिली थी कि कारोबारी रोजाना बिक्री के लाखों रुपये लेकर जाते हैं. सार्जेंट मेजर की जांच में बरामद हथियार और गोली घातक और कारगर पाया गया था.

Next Article

Exit mobile version