झारखंड में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े भाजपा नेता चतुर साहू को गोली मारकर किया घायल, जांच के लिए SIT का गठन

अस्पताल में भर्ती चतुर साहू के हाथ का ऑपरेशन चिकित्सकों ने कर दिया है. चतुर साहू ने बताया कि वह अपनी दुकान परिहार ट्रेडर्स में बैठे थे. इसी दौरान ग्राहक बन कर एक अपराधी दुकान में पहुंचा और गोली चलाने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2023 9:53 AM

रांची-रामगढ़ रोड स्थित पिस्का चौक के समीप मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री चतुर साहू को एक अपराधी ने बायें हाथ में गोली मार दी. उन्हें इरबा स्थित क्यूरेस्टा ग्लोबल एसीएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं दूसरी ओर उन्हें गोली मारने के बाद भाग रहे अपराधी को जब लोगों ने पकड़ने की कोशिश की, तो वह फायरिंग कर भाग निकला.

उधर, अस्पताल में भर्ती चतुर साहू के हाथ का ऑपरेशन चिकित्सकों ने कर दिया है. चतुर साहू ने बताया कि वह अपनी दुकान परिहार ट्रेडर्स में बैठे थे. इसी दौरान ग्राहक बन कर एक अपराधी दुकान में पहुंचा और गोली चलाने लगा. इसी क्रम में एक गोली हाथ में जा लगी. इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकला. इधर, घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद संजय सेठ उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से 24 घंटे के भीतर अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की है. गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

एसआइटी का गठन :

सिल्ली डीएसपी खिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. इसमें ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार, आइओ सूर्यप्रताप सिंह, दाराेगा परमेश्वर, जमादार बुद्धेश्वर तथा बलेंद्र को रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version