Loading election data...

रांची में CCL कर्मी की हत्या, ऑफिस जाते वक्त अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

ड्यूटी पर जा रहे अन्य कर्मियों ने उन्हें सड़क पर तड़पता देख अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सहकर्मियों के अनुसार, घटनास्थल पर ही उनकी बाइक खड़ी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 8:50 AM

रांची : ड्यूटी पर जा रहे सीसीएल कर्मी रणविजय सिंह (58) की अपराधियों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी. यह घटना रविवार सुबह 8:45 बजे की है. अशोक विहार कॉलोनी में रहनेवाले रणविजय सिंह माइनिंग सरदार (एससीपीए) पद पर कार्यरत थे. वह हर दिन की तरह रविवार को भी बाइक से ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान खलारी थाना क्षेत्र के जीएम ऑफिस-अशोक परियोजना मार्ग स्थित एकेटी गैराज के समीप अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. उनके पेट, कमर व शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से कई वार किये गये.

ड्यूटी पर जा रहे अन्य कर्मियों ने उन्हें सड़क पर तड़पता देख अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सहकर्मियों के अनुसार, घटनास्थल पर ही उनकी बाइक खड़ी थी. उनका कहना था कि किसी परिचित के कहने पर उन्होंने बाइक रोकी होगी. घटनास्थल के पास ही उनके जूते पड़े थे. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पीओ संजय कुमार व जीएम सीबी सहाय समेत कई सीसीएल कर्मी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में ही सीसीएलकर्मी प्रबंधन से आश्रित परिवार को तत्काल नौकरी देने की मांग लोग करने लगे. जीएम ने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए मृतक के बड़े पुत्र कांतओमकार नारायण सिंह को नियुक्ति पत्र सौंप दिया. खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: रांची : नगड़ी में रिंग रोड पर अनस ढाबा के मालिक की गोली मारकर हत्या, ऐसे दिया घटना को अंजाम

Next Article

Exit mobile version