17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में चंदन सोनार गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, 3 भागे, दो बड़े कारोबारियों को अगवा करने आए थे सभी

पुलिस टीम को अपराधियों के मोबाइल का लोकेशन मिल चुका था. टीम सुबह से ही वे उन्हें ट्रेस कर रही थी. इसी दौरान दोपहर दो बजे पुलिस टीम उनके लोकेशन के आधार पर पुराना विधानसभा भवन के पास पहुंची

रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पुराना विधानसभा भवन के गेट के पास रविवार की दोपहर पुलिस ने चंदन सोनार गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन भागने में सफल रहे. पकड़े गये दोनों अपराधी बिट्टू पांडेय और धुर्वा सेक्टर टू निवासी अमित कुमार की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. घटना दिन के करीब दो बजे की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रांची के दो बड़े कारोबारियों के अपहरण की योजना चंदन सोनार के इशारे पर बनायी गयी है. इस सूचना के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गयी.

पुलिस टीम को अपराधियों के मोबाइल का लोकेशन मिल चुका था. टीम सुबह से ही वे उन्हें ट्रेस कर रही थी. इसी दौरान दोपहर दो बजे पुलिस टीम उनके लोकेशन के आधार पर पुराना विधानसभा भवन के पास पहुंची. वहां उन्होंने देखा कि एक कार में पांच लोग बैठे हैं. उनकी स्थिति संदिग्ध दिखने पर पुलिस टीम ने चारों तरफ से कार को घेर दो अपराधियों की कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया और उन्हें कब्जे में ले लिया.

Also Read: रांची में दिनदहाड़े चोरी करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, मोबाईल, लैपटॉप सहित कई जेवरात बरामद

हालांकि मौके से तीन अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार बिट्टू पांडेय कई मामलों में नामजद है. बताया जाता है कि दोनों अपराधियों को पुलिस गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों ने भागनेवाले तीन अपराधियों का नाम भी बताया है. ज्ञात हो कि चंदन सोनार फिलहाल रांची जेल में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें