Jharkhand Crime News : झारखंड में कई अपहरण को अंजाम देने वाला चंदन सोनार मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, इस अपहरण कांड से देश में मचायी थी सनसनी
वह चंद्रमोहन नामक व्यवसायी बन कर बैढ़न में रह रहा था. वहां पर लीज पर जेपी पैलेस नामक होटल चला रहा था. चंदन मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी का रहनेवाला है. चंदन सोनार व उसके गिरोह पर 50 से अधिक अपहरण के मामले कई राज्यों के थानों में दर्ज हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस ने चंदन पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. अब चंदन सोनार से पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस भी पश्चिम बंगाल जायेगी.
Jharkhand News, kidnapping news today in jharkhand रांची : पश्चिम बंगाल के एक नेता व कारोबारी के अपहरण मामले में कुख्यात चंदन सोनार को कोलकाता क्राइम ब्रांच की सूचना पर मध्यप्रदेश के सिंगरौली स्थित बैढ़न से गिरफ्तार किया गया है. वहां से बंगाल क्राइम ब्रांच की टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले गयी है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ व बिहार पुलिस को लंबे समय से चंदन सोनार की तलाश थी.
वह चंद्रमोहन नामक व्यवसायी बन कर बैढ़न में रह रहा था. वहां पर लीज पर जेपी पैलेस नामक होटल चला रहा था. चंदन मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी का रहनेवाला है. चंदन सोनार व उसके गिरोह पर 50 से अधिक अपहरण के मामले कई राज्यों के थानों में दर्ज हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस ने चंदन पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. अब चंदन सोनार से पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस भी पश्चिम बंगाल जायेगी.
झारखंड में कई अपहरण कांड में आया था नाम :
झारखंड में चंदन सोनार ने सबसे पहले वर्ष 2008 में बोकारो जिले के गोमिया निवासी व्यवसायी महावीर जैन का अपहरण किया था. इसके बाद वर्ष 2009 में रांची के होटल व्यवसायी लव भाटिया का अपहरण किया था . वहीं रांची के ही जेवर व्यवसायी परेश मुखर्जी के अपहरण में भी उसका नाम सामने आया था.
2010 में पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. वर्ष 2013 में वह जमानत पर बाहर आया था. इसके बाद से वह व्यवसायी बन कर सिंगरौली में रह रहा था. होटल व्यवसायी बन वह अपहरण का कारोबार चला रहा था. पांच सितंबर 2018 को ही रांची के चुटिया निवासी भाजपा नेता के बेटे शिवम सिंह (15), उसके मौसेरे भाई गौरव सिंह (16) व अभिषेक उर्फ सैंकी (21) के अपहरण कांड में चंदन सोनार का नाम आया था.
हिंगोरा अपहरण कांड में वसूले थे करोड़ों रुपये
गुजरात के हीरा कारोबारी हनीफ हिंगोरा के बेटे सुहैल हिंगोरा का अक्तूबर 2013 में चंदन ने दमन से अगवा किया था. उस वक्त यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में था. कहा जाता है कि करोड़ों की फिरौती लेने के बाद ही चंदन ने सुहैल को छोड़ा था. वहीं, 2020 में रायपुर के उद्योगपति प्रवीण सोमानी के अपहरण कांड का मुख्य आरोपी गौरव कुमार उर्फ पप्पू चौधरी का नाम सामने आया था. इसका ताल्लुक भी चंदन सोनार गिरोह से था. चंदन सोनार ने भिलाई के उद्योगपति शैलेश शाह के बेटे आदित्य का भी अपहरण करवाया था.
Posted By : Sameer Oraon