Jharkhand Crime News: कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा को शुक्रवार को बिहार के अरवल से गिरफ्तार कर लिया गया. रांची पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम उसे गिरफ्तार कर रांची ला रही है. लवकुश लंबे समय से रांची पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. वह कई मामलों में वांटेड है. लवकुश व उसके गैंग पर रांची में कई लोगों से रंगदारी मांगने का भी आरोप है.
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में रहते हुए लवकुश शर्मा ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उस पर मोरहाबादी में इंजीनियर समरेंद्र कुमार पर फायरिंग करने का आरोप है. इस मामले में उसे अप्रैल 2017 में कोलकाता के हुगली से रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इधर, इसी साल 27 जनवरी को मोरहाबादी मैदान के समीप दिनदहाड़े अपराधी कालू लामा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में कालू का भाई राजू लामा और एक अन्य युवक शुभम विश्वकर्मा घायल हो गये थे.
इस हत्याकांड का आरोप भी लवकुश और उसके गुर्गों पर लगा था. वीआइपी इलाके में हुई इस घटना से रांची पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. वहीं, इस घटना के कारण मोरहाबादी में वर्षों से लग रही दुकानों और सब्जी मार्केट को हटा दिया गया था. इस मामले में रांची पुलिस ने एसआइटी बनाकर कई जगहों पर छापेमारी की थी, लेकिन लवकुश हाथ नही आया था. तीन महीने पहले लवकुश के रिश्तेदार सोनू शर्मा को रांची पुलिस ने चतरा जिले के हंटरगंज से गिरफ्तार किया था.
लवकुश शर्मा की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस की टीम फरवरी 2016 में पटना के पालीगंज गयी थी. वहां उसकी गिरफ्तारी के दौरान गोलीबारी में स्थानीय सरपंच रामनाथ प्रसाद चंद्रवंशी की मौत हो गयी थी. रांची पुलिस टीम के लोगों के हथियार बिहार पुलिस ने जब्त कर लिये थे. लवकुश के भाई विपिन शर्मा को रांची पुलिस बिहार से पकड़ कर लायी थी.
27 जनवरी 2022 : मोरहाबादी मैदान के समीप वीआइपी इलाके में अपराधी कालू लांबा की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
27 फरवरी 2015 : लालपुर में सर्कुलर रोड स्थित बाटा शोरूम के सामने जमीन कारोबारी अनुज कुमार स्वर्णकार पर फायरिंग
23 नवंबर 2015 : एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर पथ निर्माण के सहायक अभियंता समरेंद्र प्रसाद को गोली मार कर घायल करना
नवंबर 2015 : अरगोड़ा में रंगदारी मांगने का आरोप
वर्ष 2014 : बरियातू के कुसुम बिहार में एक जमीन पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मारपीट व गोलीबारी