22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: अपराधियों ने रांची के जेवर व्यवसायी को फिर बनाया निशाना, गोली मारी और बैग लूट कर भागे

आभूषण व्यवसायी ओम प्रकाश स्वर्णकार (53) को घर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद अपराधी उनके बैग में रखा जेवर लेकर ठाकुरगांव की ओर भाग गये.

रांची : रांची में एक बार फिर अपराधियों ने जेवर व्यवसायी को निशाना बनाया है. घटना कल शाम रातू के संडे मार्केट के पास शाम 7.15 की है. जहां आभूषण व्यवसायी ओम प्रकाश स्वर्णकार को उनके घर के समीप अपराधियों ने गोली मारी फिर उनके बैग में रखा जेवर लेकर ठाकुरगांव की ओर भाग गये. व्यवसायी का घर संडे मार्केट के पास है और वह रेडियो स्टेशन रोड काठीटांड़ स्थित सोनी ज्वेलर्स के संचालक हैं.

व्यवसायी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. घायल होने के बाद रातू सीएचसी में उनका प्राथमिक उपचार किया गया और उसके बाद उन्हें मेडिका में भरती कराया गया. उन्हें तीन गोली लगी है. वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. लूट के दौरान विरोध करने पर ओमप्रकाश की कमर, पेट व हाथ में गोली मारकर अपराधी जेवरवाला बैग लूटकर भाग गये.

मेडिका में कराया गया भर्ती :

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ओमप्रकाश को उठाया व सीएचसी भेजा. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिका में भरती कराया गया है. उनको तीन गोली लगी है.

जेवर व्यवसायियों पर होते रहे हैं हमले

  • 15 अक्टूबर 2019 : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित अमरावती कांप्लेक्स में दिनदहाड़े गहना घर नामक जेवर दुकान में घुस कर व्यवसायी बंधु को गोली मारी गयी थी. उसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है.

  • आठ जून 2022 : डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसीसी कंपाउंड स्थित अरविंद ज्वेलर्स दुकान में घुसकर जेवर व्यवसायी राजेश पॉल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

Posted by: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel