19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : झारखंड के रांची में कोयला व्यापारी के घर अपराधियों ने बोला धावा, व्यवसायी ने दिखाया साहस, पुलिस कर रही जांच

Jharkhand Crime News, Ranchi News, खलारी (दिनेश पांडेय) : रांची जिले के खलारी अंचल के मैकलुस्कीगंज थानान्तर्गत खलारी बाजारटांड़ निवासी कोयला व्यापारी सुनील मंडल के घर दो अपराधियों ने धावा बोल दिया. सुनील ने दोनों अपराधियों को खदेड़ा. इस दौरान अपराधियों का कट्टा वहीं गिर गया. उन्होंने घटना की सूचना मैकलुस्कीगंज थाना को दी. पुलिस ने वहां पहुंचकर कट्टा बरामद कर लिया. बतायाा जाता है कि दोनों युवक उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jharkhand Crime News, Ranchi News, खलारी (दिनेश पांडेय) : रांची जिले के खलारी अंचल के मैकलुस्कीगंज थानान्तर्गत खलारी बाजारटांड़ निवासी कोयला व्यापारी सुनील मंडल के घर दो अपराधियों ने धावा बोल दिया. सुनील ने दोनों अपराधियों को खदेड़ा. इस दौरान अपराधियों का कट्टा वहीं गिर गया. उन्होंने घटना की सूचना मैकलुस्कीगंज थाना को दी. पुलिस ने वहां पहुंचकर कट्टा बरामद कर लिया. बतायाा जाता है कि दोनों युवक उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस संबंध में पीड़ित सुनील मंडल ने जानकारी दी कि ढाई बजे खलारी बाजारटांड़ का ही गौतम यादव तथा रवीन्द्र गंझू उर्फ मलिंगा उनके घर आया. दोनों उन्हें ढूंढ रहे थे. दरवाजे पर उनके बेटे को देख उस पर कट्टा तान दिया. कट्टा देख बेटा घर के अंदर भागा. सुनील भी घर में छिप गए. सुनील ने घर के अंदर से दोनों को देख पहचान लिया. इसके बाद दोनों युवक वहां से चलते बने.

Also Read: Mahashivratri 2021 Jharkhand LIVE : सीएम हेमंत सोरेन रांची में श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के कार्यक्रम में हुए शामिल, महाशिवरात्रि की दी शुभकामनाएं

इनके जाने के बाद सुनील मंडल गौतम के घर गए और उसकी मां को घटना से अवगत कराया. इसके बाद शाम साढ़े सात बजे दोनों युवक फिर से सुनील के घर आए. इस बार युवकों ने अपना गुस्सा सुनील की कार पर निकाला. कार का शीशा तोड़ दिया. रात दस बजे दोनों युवक फिर सुनील के घर आ गए. इस बार सुनील सामने मिल गए. दोनों ने सुनील पर कट्टा तान दिया, लेकिन सुनील साहस दिखाते हुए दोनों से भिड़ गए.

Also Read: Sarkari Naukri 2021 : रांची के मोरहाबादी में चल रही सेना बहाली में पकड़े गये छह फर्जी अभ्यर्थी, जाली दस्तावेज से नियुक्त होने का कर रहे थे प्रयास

सुनील को भारी पड़ता देख दोनों अपराधी वहां से फरार हो गये. इस दौरान दोनों का कट्टा वहीं गिर गया. सुनील ने एक को कुछ दूर तक खदेड़ा, लेकिन वह भाग निकला. उन्होंने घटना की सूचना मैकलुस्कीगंज थाना को दी. पुलिस वहां पहुंची और कट्टा को बरामद कर लिया. कट्टा में गोली नहीं थी. दोनों युवक उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और पीएलएफआई से नाता रहा है. पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. खलारी बाजारटांड़ के कई अन्य लोगों ने भी बताया कि वे उन्हें भी धमका चुके हैं.

Also Read: JAC Matric & Inter Exam Date 2021 : झारखंड में मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी अवसर, नौवीं व 11वीं के छात्र इस तारीख तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ये है लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें