Jharkhand Crime News : झारखंड के रांची में कोयला व्यापारी के घर अपराधियों ने बोला धावा, व्यवसायी ने दिखाया साहस, पुलिस कर रही जांच
Jharkhand Crime News, Ranchi News, खलारी (दिनेश पांडेय) : रांची जिले के खलारी अंचल के मैकलुस्कीगंज थानान्तर्गत खलारी बाजारटांड़ निवासी कोयला व्यापारी सुनील मंडल के घर दो अपराधियों ने धावा बोल दिया. सुनील ने दोनों अपराधियों को खदेड़ा. इस दौरान अपराधियों का कट्टा वहीं गिर गया. उन्होंने घटना की सूचना मैकलुस्कीगंज थाना को दी. पुलिस ने वहां पहुंचकर कट्टा बरामद कर लिया. बतायाा जाता है कि दोनों युवक उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Jharkhand Crime News, Ranchi News, खलारी (दिनेश पांडेय) : रांची जिले के खलारी अंचल के मैकलुस्कीगंज थानान्तर्गत खलारी बाजारटांड़ निवासी कोयला व्यापारी सुनील मंडल के घर दो अपराधियों ने धावा बोल दिया. सुनील ने दोनों अपराधियों को खदेड़ा. इस दौरान अपराधियों का कट्टा वहीं गिर गया. उन्होंने घटना की सूचना मैकलुस्कीगंज थाना को दी. पुलिस ने वहां पहुंचकर कट्टा बरामद कर लिया. बतायाा जाता है कि दोनों युवक उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संबंध में पीड़ित सुनील मंडल ने जानकारी दी कि ढाई बजे खलारी बाजारटांड़ का ही गौतम यादव तथा रवीन्द्र गंझू उर्फ मलिंगा उनके घर आया. दोनों उन्हें ढूंढ रहे थे. दरवाजे पर उनके बेटे को देख उस पर कट्टा तान दिया. कट्टा देख बेटा घर के अंदर भागा. सुनील भी घर में छिप गए. सुनील ने घर के अंदर से दोनों को देख पहचान लिया. इसके बाद दोनों युवक वहां से चलते बने.
इनके जाने के बाद सुनील मंडल गौतम के घर गए और उसकी मां को घटना से अवगत कराया. इसके बाद शाम साढ़े सात बजे दोनों युवक फिर से सुनील के घर आए. इस बार युवकों ने अपना गुस्सा सुनील की कार पर निकाला. कार का शीशा तोड़ दिया. रात दस बजे दोनों युवक फिर सुनील के घर आ गए. इस बार सुनील सामने मिल गए. दोनों ने सुनील पर कट्टा तान दिया, लेकिन सुनील साहस दिखाते हुए दोनों से भिड़ गए.
सुनील को भारी पड़ता देख दोनों अपराधी वहां से फरार हो गये. इस दौरान दोनों का कट्टा वहीं गिर गया. सुनील ने एक को कुछ दूर तक खदेड़ा, लेकिन वह भाग निकला. उन्होंने घटना की सूचना मैकलुस्कीगंज थाना को दी. पुलिस वहां पहुंची और कट्टा को बरामद कर लिया. कट्टा में गोली नहीं थी. दोनों युवक उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और पीएलएफआई से नाता रहा है. पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. खलारी बाजारटांड़ के कई अन्य लोगों ने भी बताया कि वे उन्हें भी धमका चुके हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra