Jharkhand Crime News : रांची में स्कूटी सवार अपराधियों ने जमीन विवाद में मारी गोली, रिम्स में भर्ती

Jharkhand Crime News : रांची के सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड में रविवार की देर रात करीब पौने 12 बजे के आसपास जितेंद्र महतो (35वर्ष) नामक व्यक्ति को गोली मारी गयी है. उन्हें स्थानीय लोगो ने रिम्स में भर्ती कराया है. गोली उनकी बांह में लगी है. सूचना मिलने के बाद सदर थाना की टीम ने जांच शुरू की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 4:41 AM

Jharkhand Crime News : रांची के सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड में रविवार की देर रात करीब पौने 12 बजे के आसपास जितेंद्र महतो (35वर्ष) नामक व्यक्ति को गोली मारी गयी है. उन्हें स्थानीय लोगो ने रिम्स में भर्ती कराया है. गोली उनकी बांह में लगी है. घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर सदर थाना की टीम पहुंच कर जांच शुरू की. इधर, जितेंद्र महतो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. जितेंद्र महतो ने पुलिस को बताया वो रिम्स की तरफ से चेशायर होम रोड स्थित अपने घर बाइक से जा रहे थे. बरियातू कब्रिस्तान के पास सेस स्कूटी सवार दो लोगों ने उनका पीछा किया. जैसे ही वो चेशायर होम रोड स्थित अपनी गली में घूसे, स्कूटी सवार बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी.

जमीन विवाद में गोली मारने की आशंका

जानकारी के अनुसार जितेंद्र महतो ने रिम्स में पुलिस की पूछताछ में कहा है कि उनका छोटानागपुर स्कूल वाले से जमीन का काफी दिनों से विवाद चल रहा है. उन्होंने घटना के पीछे कुछ लोगों पर आशंका जाहिर की है. पुलिस पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर जांच में जुट गयी है. जितेंद्र महतो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

Also Read: झारखंड में पत्थलगड़ी का बोर्ड हटाने से भड़के लोगों ने DSP आवास में जड़ा ताला, नारेबाजी कर की ये मांग

स्कूटी सवार अपराधियों ने मारी गोली

जितेंद्र महतो ने पुलिस को बताया वो रिम्स की तरफ से चेशायर होम रोड स्थित अपने घर बाइक से जा रहे थे. बरियातू कब्रिस्तान के पास से स्कूटी सवार दो लोगों ने उनका पीछा किया. जैसे ही वो चेशायर होम रोड स्थित अपनी गली में घूसे, स्कूटी सवार बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी. गोली उनकी बांह में लगी. इसके बाद बदमाश भाग गये.

Also Read: Betla National Park : शिकारियों सावधान ! बेतला नेशनल पार्क में अब 7 लेयर सिक्योरिटी से बच नहीं पाओगे

रिपोर्ट : प्रणव, रांची

Next Article

Exit mobile version