15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: रांची में अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

रांची के बरियातु में अपराधियों ने कल शाम रसोई गैस दुकानदार प्रीतम कुमार सिंह को गोली मार दी. फिलहाल उनका इलाज रिम्स चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के सिंदवारटोली में रविवार की शाम 5:30 बजे अपराधियों ने रसोई गैस दुकानदार प्रीतम कुमार सिंह (38) की पीठ में गोली मार दी. घायल दुकानदार को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया, जहां उसका सर्जरी वार्ड में इलाज हो रहा है. काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. एदलहातू निवासी प्रीतम की गैस व चूल्हे की दुकान है. मोरहाबादी टीओपी से 500 मीटर दूर पर घटना को अंजाम दिया गया.

घायल होने पर भी खुद दोस्त को दी सूचना :

दुकानदार स्कूटी से दुकान से घर जा रहा था. वह वार्ड तीन की पार्षद बसंती लकड़ा के घर के पास से गुजर ही रहा था कि पीछे से बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और पीछे से पीठ में गोली मार दी. इसके बाद अपराधी भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और प्रीतम को संभाला. गोली लगने के बाद भी प्रीतम ने अपने दोस्त राकेश को फोन कर सूचना दी कि उसे गोली मार दी गयी है. इसके बाद सभी लोग उसे रिम्स ले गये.

पड़ताल में जुटी पुलिस :

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर, जबकि दूसरी टीम रिम्स पहुंची. पुलिस ने घायल प्रीतम से घटना के बारे में आरंभिक जानकारी ली. प्रीतम के अनुसार, बाइक सवार दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. वह फायरिंग करनेवाले को पहचान नहीं सका. उसने बताया है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने हत्या के उद्देश्य से फायरिंग की है. अपराधियों की तलाश के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें