Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड में सक्रिय हैं ड्रग माफिया, स्कूल-कॉलेज में बेच रहे ब्राउन शुगर, 6 लोग गिरफ्तार

राजधानी रांची में ब्राउन शुगर बेचने वाले गैंग सक्रिय है. जो कि स्कूल-कॉलेज के बच्चों को सप्लाई करते हैं. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2022 7:01 AM

रांची : स्कूल व कॉलेजों में ब्राउन शुगर बेचनेवाले गैंग का रांची पुलिस ने खुलासा किया है. शनिवार की रात हिंदपीढ़ी से पुलिस ने नौ पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ शमशाद को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में नशे का कारोबार करनेवाले बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. उसकी निशानदेही पर छह लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल युवतियां कॉलेज व स्कूलों में ब्राउन शुगर बेचती थीं. गिरफ्तार आरोपियों में शमशाद के अलावा पुंदाग के इलाही नगर निवासी शिवा लोहरा, शिवानी (20), प्रिया कुमारी (21), मंसूर अंसारी और हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी अभिषेक सिंह शामिल हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय व हटिया डीएसपी राजा मित्रा भी शामिल थे़

तबरेज के घर से मिले हथियार :

सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि शमशाद की निशानदेही पर पुंदाग के इलाही नगर में छापेमारी कर तबरेज अंसारी के घर से हथियार, गोली, ब्राउन शुगर और नकदी बरामद किये गये. तबरेज और उसके दो भाई परवेज अंसारी व मंसूर अंसारी हथियार और ब्राउन शुगर के कारोबारी हैं. मंसूर अंसारी (तबरेज का भाई)को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तबरेज व परवेज फरार हैं. छापेमारी में एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, देसी कट्टा, 15 गोली, 20 ग्राम के 180 पुड़िया ब्राउन शुगर व 1.96 लाख रुपये बरामद किये गये. वहीं हिंदपीढ़ी, पुंदाग ओपी व अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़.

कोड वर्ड का करते थे इस्तेमाल :

सिटी एसपी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के विभिन्न मुहल्लों में नशा का अवैध कारोबार हो रहा है़ गिरोह में शामिल युवतियोंं के फिक्स ग्राहक हैं और ये कोड वर्ड का इस्तेमाल कर ब्राउन शुगर बेचती हैं.

अभिषेक सरायकेला से लाता था ब्राउन शुगर :

सिटी एसपी ने बताया कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहनेवाला अभिषेक सिंह सरायकेला से ब्राउन शुगर लाता था़ वह पुड़िया बना कर बेचता था और खुद भी सेवन करता था. वह ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जेल जा चुका है़

Next Article

Exit mobile version