रांची में नशे से धुत होकर वाहन चला रहे चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचला, हुई मौत, जानें क्या है मामला

झारखंड के रांची में एक रविवार शाम बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी. दरअसल नशे से धुत होकर पिकअप वैन चला रहे ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस के जवान धीरेंद्र कुमार राय को धक्का मार दिया जिसे उनकी मौत हो गयी. धक्का मारने वाले वाहन को जब्‍त कर लिया गया है। ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2021 7:21 AM

रांची : अरगोड़ा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी धीरेंद्र कुमार राय को पिकअप वैन (जेएच01सीसी- 7282) के चालक ने पीछे से धक्का मार दिया. यह घटना रविवार दोपहर 3:30 बजे की है. उन्हें तत्काल इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद सहयोगी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वायरलेस पर कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी. इस पर अरगोड़ा थाना की पुलिस वहां पहुंची. धीरेंद्र कुमार पलामू जिले के हरिहरगंज स्थित ग्राम भंगा के रहनेवाले थे. वर्तमान में रांची जिले में ट्रैफिक पुलिस में पदस्थापित थे और उनकी प्रतिनियुक्ति अरगोड़ा ट्रैफिक पोस्ट पर थी.

नशे में था चालक, किया गिरफ्तार :

पिकअप वैन चला रहे चालक राजू कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक घटना के वक्त रांग लेन से पिकअप वैन ले जा रहा था. उसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पहले धक्का मार कर गिराया, फिर वैन का चक्का ट्रैफिक पुलिसकर्मी की छाती पर चढ़ा पार कर दिया. इससे पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आयी. समाचार लिखने तक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से वाहन चलाने और नशा का सेवन करने के आरोप में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

वैन लेकर भागा रहा था, लेकिन टूट गया गुल्ला :

घटना के बाद चालक वैन लेकर तेजी से डिबडीह पुल की ओर भगाने लगा. लेकिन डिबडीह पुल के पास गाड़ी का गुल्ला टूट जाने से चक्का बाहर निकल गया. इसके बाद भी चालक ने कुछ दूर तक गाड़ी को भगाने का प्रयास किया. लेकिन चक्का फंस जाने के कारण गाड़ी रुक गयी.

इसके बाद पुलिस ने पिकअप वैन के चालक राजू कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. उसके पिता का नाम सच्ची नाथ उपाध्याय है और वह रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र के सरला गांव का रहनेवाला है. पूछताछ करने पर पुलिस से चालक राजू कुमार ने कहा कि उसे घटना के बारे में कुछ भी याद नहीं है. उसे बस इतना याद है कि वह कमड़े से वैन में तेल लोड कर जमशेदपुर जा रहा था. इसी क्रम में दुर्घटना हुई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी जब्त कर ली है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version