झारखंड: व्यवसायी से TPC के नाम पर मांगी एक करोड़ की रंगदारी, लगायी सुरक्षा की गुहार, जांच में जुटी पुलिस
व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि वह एफएमसीजी कंपनी आइटीसी लिमिटेड के उत्पाद जैसे आशीर्वाद आटा, सनफीस्ट बिस्कुट, चिप्स और अन्य वस्तुओं के वितरक हैं.
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के रातू रोड हेहल रोड नंबर-02 निवासी 35 वर्षीय व्यवसायी राहुल गुप्ता से टीपीसी उग्रवादी राहुल गंझू के नाम पर धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. घटना को लेकर व्यवसायी ने पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के उद्भेदन के लिए सीनियर पुलिस अधिकारियों ने सिटी एसपी राजकुमार मेहता नेतृत्व में एक टीम गठित की है.
व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि वह एफएमसीजी कंपनी आइटीसी लिमिटेड के उत्पाद जैसे आशीर्वाद आटा, सनफीस्ट बिस्कुट, चिप्स और अन्य वस्तुओं के वितरक हैं. उनका कार्य क्षेत्र पंडरा, रातू, ठाकुरगांव, खलारी, बेड़ो, नगड़ी, मांडर, चान्हो और ओरमांझी और आसपास का इलाका है. 14 अक्तूबर की शाम 5:40 बजे उन्हें एक मोबाइल नंबर से दो बार व्हाट्सऐप कॉल आयी थी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की.
तीसरी बार कॉल आयी, तो उन्होंने रिसीव कर ली. फोन करनेवाले ने कहा :
मैं उग्रवादी संगठन टीपीसी का राहुल गंझू बोल रहा हूं. मैं आपके ऑफिस का पता भी जानता हूं. आपकी गाड़ी जिन इलाके में सप्लाई के लिए जाती है, उसकी भी पूरी जानकारी है. इस पर व्यवसायी ने पूछा : आपने फोन क्यों किया है? तब फोन करनेवाले ने जवाब दिया : पैसे के लिए. मुझे एक करोड़ रंगदारी चाहिए. व्यवसायी ने पूछा : कहां से बोल रहे हो? तब उसने अपना पता बुढ़मू बताया. इसके बाद व्यवसायी ने कॉल काट दी. 16 अक्तूबर को व्यवसायी को दोबारा कॉल आयी, तो उन्होंने नंबर को ब्लॉक दिया.
Also Read: होटवार जेल में बंद अपराधी गर्लफ्रेंड से मंगवा रहा था 25 लाख रंगदारी, गिरफ्तार
व्यवसायी के पिता को भी किया था फोन :
व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि उनके पिता जय प्रकाश गुप्ता को भी 14 अक्तूबर को एक मोबाइल नंबर से फोन आया था. लेकिन जब उनके पिता ने फोन नहीं उठाया, तब राहुल गंझू के नाम से उनके पिता के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया था. उसमें लिखा था : कुछ सोचे हो कि नहीं? इस घटना के बाद व्यवसायी के पिता को 17 अक्तूबर को व्हाट्सऐप कॉल आयी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और नंबर को ब्लॉक कर दिया. व्यवसायी ने पुलिस को साक्ष्य के रूप में मोबाइल का स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराया है. व्यवसायी का कहना है कि इस घटना के बाद वह और उनके परिवार के सदस्य काफी चिंतित हैं. व्यवसायी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगायी है.