Jharkhand Crime News : झारखंड के रांची से लापता जमीन कारोबारी का शव मिलने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime News, Jharkhand Crime News Today, Crime News in Jharkhand, रांची न्यूज (राजेश कुमार) : रांची जिले के दशम फॉल थाना क्षेत्र के सेल्फी प्वाइंट से रविवार को बरामद शव नामकुम चाय बगान से लापता जमीन कारोबारी नीरज झा के होने की आशंका है. नामकुम पुलिस परिजनों को लेकर दशम फॉल जा रही है. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है. जिस कारण शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव का कद काठी, हुलिया एवं पहने हुए कपड़े से अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद शव नीरज का है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2021 11:13 AM

Jharkhand Crime News, Jharkhand Crime News Today, Ranchi News, रांची न्यूज (राजेश कुमार) : रांची जिले के दशम फॉल थाना क्षेत्र के सेल्फी प्वाइंट से रविवार को बरामद शव नामकुम चाय बगान से लापता जमीन कारोबारी नीरज झा के होने की आशंका है. नामकुम पुलिस परिजनों को लेकर दशम फॉल जा रही है. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है. जिस कारण शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव का कद काठी, हुलिया एवं पहने हुए कपड़े से अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद शव नीरज का है.

परिजनों की शिनाख्त के बाद ये मामला स्पष्ट हो पाएगा. शव मिलने की सूचना के बाद नीरज की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. आपको बता दें कि 24 जनवरी की शाम नीरज अपने दोस्तों के साथ सिरखाटोली पहुंचा था. वहां सफेद रंग की एसयूवी में बैठकर चला गया था, जिसके बाद से लापता है. झारखंड के रांची से लापता जमीन कारोबारी का शव मिलने से जुड़ी हर Jharkhand News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब से मिल रही है ठंड से राहत, मौसम को लेकर क्या है वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान, ये है लेटेस्ट अपडेट

पुलिस ने नीरज के साथ जमीन कारोबार में जुड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन नीरज का पता नहीं चला है. इस मामले में 27 जनवरी को नीरज के पिता श्रेष्ठ नारायण झा ने इसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस के अनुसार अगर बरामद शव नीरज का हुआ, तो हत्या की प्राथमिकी दर्ज होगी.

Also Read: Jharkhand Para Teachers News : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अपील का असर, पारा शिक्षकों का आंदोलन स्थगित

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version