ओडिशा के लुटेरों को पसंद आती है रांची! कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
ओडिशा के चोरों को पसंद आती है रांची. जी हां, अगर आप भी सोच रहे है कि ऐसा क्यों तो बता दें कि ये हम नहीं कह रहे, बल्कि रांची में लूटकांड में संलिप्त एक अपराधी ने खुद यह कबूल किया है कि वो रांची शहर को ही टारगेट बनाए हुए है. लेकिन, आखिर ऐसा क्यों?
Crime In Ranchi: ओडिशा के चोरों को पसंद आती है रांची. जी हां, अगर आप भी सोच रहे है कि ऐसा क्यों तो बता दें कि ये हम नहीं कह रहे, बल्कि रांची में लूटकांड में संलिप्त एक अपराधी ने खुद यह कबूल किया है कि वो रांची शहर को ही टारगेट बनाए हुए है. लेकिन, आखिर ऐसा क्यों? क्यों एक बार छिनतई में गिरफ्तार होकर जाने वाला वाला शख्स फिर रांची में ही चोरी करने आया? इन सारे सवालों का जवाब जानते है थोड़े विस्तार से.
पांच लाख की लूट
जनवरी 2023 में एक महिला से नामकुम थाना क्षेत्र में लूट की घटना होती है. बैंक से करीब 5 लाख रुपये निकालकर जा रही महिला से बाइक सवार दो अपराधी रुपये वाला बैला छिनकर भाग जाते है. हालांकि, मामला पुराना है लेकिन इस घटना पर पुलिस की नजर बनी रहती है और एक दल इसकी जांच में लगा रहता है. थाना प्रभारी नामकुम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सूचना के आधार पर घटना में शामिल अपराधी ए अनिल को ओड़िशा को गिरफ्तार कर लिया जाता है. फिर अपने कबूलनामे में वह जो कहता है उसे सुन सभी चौंक जाते है.
रांची में मिलता है ज्यादा कैश !
पुलिस के द्वारा जांच में ये बात सामने आयी कि अपराधी अनिल ने खूंटी में एक लॉज ले रखा है. चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए वह रांची शहर को ही पसंद करता है, क्योंकि यहां घटना को अंजाम देकर वो आसानी से खूंटी निकल जाता था और ऐसी तीन से चार कांड करके अपने गृह राज्य ओडिशा भाग जाता था. फिर जब उसे ये कांड करना राहत था तो वह खूंटी आ जाता था. अपराधी ने कबूल किया है कि उसे कैश और जेवरात की चोरी में ही दिलचस्पी है. ऐसे में रांची उसे बहुत बेहतर जगह लगती है.
रांची में पहले से 4 अपराधिक मामले दर्ज
ओडिशा के गंजाम जिले का रहने वाला आरोपी ए अनिल पहले भी रांची में चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है. फिर भी एक साल जेल में बिताने के बाद उसने रांची में इस घटना को अंजाम दिया. बता दें कि रांची में उसपर पहले से 4 अपराधिक मामले दर्ज है. फिर भी वह क्या करें, चोर की फितरत ऐसी कि वो खुद को रोक नहीं पाया और कर दिया एक और कांड. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस बार अपराधी को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश होगी. बता दें कि इस कांड में अभी भी पुलिस दूसरे अपराधी की तलाश कर रही है और अभी सिर्फ ढाई लाख ही बरामद हुए है.