16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: एदलहातू जमीन कारोबारी हत्याकांड में चार हिरासत में, जांच के लिए SIT गठित

एदलहातू जमीन कारोबारी हत्याकांड : बाइक में बीच में बैठे युवक ने धवन राम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद धवन राम आग में गिर गये. इसके बाद तीनों बाइक सवार वहां से भाग निकले.

बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू टीओपी के पास जमीन कारोबारी धवन राम की हत्या को लेकर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. केस मृतक के भाई अनिल राम की शिकायत पर दर्ज की गयी है. इसमें उन्होंने बताया कि घटना से पहले उनका भाई धवन राम घटनास्थल पर अरविंद, भोला, गांधी और गांधी के बहनोई के साथ बैठा हुआ था. सभी लोग आग ताप रहे थे. इसी दौरान एदलहातू मैदान की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे.

बाइक में बीच में बैठे युवक ने धवन राम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद धवन राम आग में गिर गये. इसके बाद तीनों बाइक सवार वहां से भाग निकले. वहां धवन राम के साथ बैठे युवकों ने बताया कि वे घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को नहीं पहचानते हैं. लेकिन उन्हें दोबारा देखकर पहचान सकते हैं. इधर, पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसपी ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दस्ता (एसआइटी) का गठन किया है.

एसआइटी में शामिल पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को अनुसंधान के दौरान अपराधियों के भागने की दिशा को ट्रैक किया है. रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों के बारे में सुराग मिल सकें. इधर, पुलिस की दूसरी टीम ने छापेमारी के दौरान चार संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. चारों युवक कालू लामा गिरोह से जुड़े बताये जाते हैं. आरंभिक पूछताछ में पुलिस को कुछ बिंदु पर जानकारी मिली है, जिसके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें