कम कीमत पर बोलेरो, स्कूटी देने के नाम पर कर्नाटक की कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी, रांची पुलिस से की गयी शिकायत
अन्य संस्थानों से भी सेनविल श्रीवास्तव द्वारा धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत रांची पुलिस से की गयी है.
कम दाम पर बोलेरो, लैपटॉप, टू व्हीलर आदि देने के नाम पर सेनविल श्रीवास्तव की कंपनी इसट्रूजोन एडुटेक सर्विस प्रा. लि. द्वारा कर्नाटक की कई संस्थाओं से लाखों रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत रांची पुलिस के अधिकारी से की गयी है. सीएमसी एडुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट गुथिगर, कर्नाटक की सिस्टर जेसी ने इसकी शिकायत की है.
कहा है कि सिंडिकेट बैंक गुथिगर शाखा से सेनविल की कंपनी के नाम पर डीडी के जरिये बोलेरो के लिए 3.72 लाख, स्कूटी के लिए 491400 रुपये व होंडा साइन मोटरसाइकिल के लिए 89800 रुपये चार वर्ष पूर्व दिये गये थे. लेकिन आज तक न उक्त सामग्री मिली और न ही सेनविल श्रीवास्तव द्वारा 9,53,200 रुपये ही वापस किये गये.
इसी तरह अन्य संस्थानों से भी सेनविल श्रीवास्तव द्वारा धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत रांची पुलिस से की गयी है. इससे पूर्व भी सेनविल द्वारा झारखंड, बिहार की कई संस्थाओं से लाखों की धोखाधड़ी का मामले प्रभात खबर में प्रकाशित हो चुका है. मामले में सेनविल श्रीवास्तव से मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
किस संस्था से कितनी राशि की धोखाधड़ी
केस : एक :
कार्मेल चेरिटेबल सोसाइटी, बेंगलुरु से 6.05 लाख की धोखाधड़ी
कार्मेल चेरिटेबल सोसाइटी, मायलासंद्रा, बेंगलुरु की सिस्टर ऐनसीलिन ने सेनविल श्रीवास्तव की कंपनी को चार वर्ष पूर्व बोलेरो, स्कूटी व होंडा मोटरसाइकिल के नाम पर 6,05,900 रुपये का डीडी दिया था. लेकिन इनको न उक्त सामान मिला और न पैसा ही सेनविल श्रीवास्तव ने वापस किया.
केस : दो
प्रीति धाम स्कूल से 4.51 लाख की धोखाधड़ी
बेंगलुरु के मायलासंद्रा स्थित प्रति धाम इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल प्रबंधन से चार पहिया व दो पहिया वाहन के नाम पर सेनविल की कंपनी को 451700 रुपये का डीडी 12 अप्रैल 2019 को दिया गया था. लेकिन इन्हें भी सामग्री की आपूर्ति सेनविल ने नहीं किया. न ही पैसा लौटाये.
केस : तीन
9.22 लाख लेकर ज्योतिर विकास स्कूल को नहीं दिया वाहन
कर्नाटका के चिकमंगलूर जिला स्थित ज्योतिर विकास इंग्लिश मीडियम स्कूल की हेड मिस्ट्रेस सिस्टर धान्या ने बोलेरो, स्कूटी व मोटरसाइकिल के नाम पर सेनविल की कंपनी को 922500 रुपये का डीडी चार वर्ष पूर्व दिया था. आज तक उन्हें वाहन की आपूर्ति नहीं की गयी. पैसा भी वापस नहीं किया गया.
केस : चार
संत टेरेसा स्कूल से 10.74 लाख की धोखाधड़ी :
कर्नाटक के सिमोगा जिला स्थित संत टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की हेड मिस्ट्रेस सिस्टर जॉली ग्रेस ने बोलेरो, स्कूटी व मोटरसाइकिल के नाम पर सेनविल की कंपनी के नाम से 1074700 रुपये का डीडी चार वर्ष पूर्व दिया था. इनको भी न वाहन मिला और न ही पैसा ही वापस किया गया.
कर्नाटक की कई संस्थाओं से वाहन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत मिली है. उस पर अग्रेतर कार्रवाई शुरू की गयी है.
-प्रभात रंजन बरवार, डीएसपी सदर, रांची