झारखंड के व्यवसायी अजय से 68 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार, अमीषा पटेल पर भी है जालसाजी का आरोप

वर्ष 2021 में रांची में रेलवे में ठेके के नाम पर आरोपी ने अजय सिंह से 68 लाख रुपये की ठगी की थी. पैसे वापस मांगने पर विशाल पांडेय ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2023 12:03 PM
an image

रांची : उद्योगपति सह व्यवसायी अजय कुमार सिंह से 68 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरा के मौलबाग निवासी विशाल कुमार पांडेय को दिल्ली पुलिस की मदद से रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि विशाल पांडेय दिल्ली के द्वारका में छुप कर रह रहा था. दो दिन पहले विशाल पांडेय की एक तस्वीर सामने आयी थी, जिसमें उसे लोजपा (रामविलास) यानी चिराग पासवान की पार्टी ज्वाइन करते देखा गया.

इसके बाद रांची पुलिस हरकत में आयी और दिल्ली पुलिस की मदद से उसे दिल्ली के सेक्टर-17 से गिरफ्तार कर लिया. वर्ष 2021 में रांची में रेलवे में ठेके के नाम पर आरोपी ने अजय सिंह से 68 लाख रुपये की ठगी की थी. पैसे वापस मांगने पर विशाल पांडेय ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. जब वह रुपये नहीं लौटा रहा था, तो इटकी के सर्वश्वरी नगर निवासी अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में पंडरा ओपी में नवंबर 2022 में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके आधार पर दिल्ली पुलिस की मदद से पंडरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी अजय सिंह से की है तीन करोड़ रुपये की ठगी:

अजय कुमार सिंह से फिल्म निर्माण के नाम पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी लगभग तीन करोड़ रुपये की ठगी की है. रुपये मांगने पर अमीषा पटेल ने टाल-मटोल किया. बाद में अजय सिंह को दो चेक दिये, जो बाउंस कर गया. इसके बाद अजय कुमार सिंह ने रांची कोर्ट में अमीषा पटेल के खिलाफ चेक बाउंस का शिकायत वाद दर्ज कराया था. इस मामले में रांची कोर्ट के समन पर अभिनेत्री दो बार रांची सिविल कोर्ट में उपस्थित हो चुकी हैं. सिविल कोर्ट पर अभिनेत्री के खिलाफ आरोप गठन भी हो गया है.

Exit mobile version