धनबाद में बैंक डाका डालने वाले गिरोह ने ही की थी जेवर व्यवसायी राजेश पॉल की हत्या, पुलिस ने की पहचान

धनबाद के मुथूट फिनकॉर्प में जिन लोगों ने डाका डालने का प्रयास किया था उन्होंने ही जेवर व्यवसायी राजेश पॉल की हत्या की थी. बता दें कि सात जुलाई 2022 को रांची के जेवर व्यवसायी की हत्या कर दी गयी थी. रांची पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है

By Sameer Oraon | October 3, 2022 9:01 AM

धनबाद: धनबाद के मुथूट फिनकॉर्प में हुई डकैती में शामिल रहे अपराधियों ने ही जेवर व्यवसायी राजेश पॉल हत्याकांड को अंजाम दिया था. इसके अलावा लालपुर की जेवर दुकान गहना घर में डकैती व फायरिंग भी की थी. डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसी कंपाउंड निवासी जेवर व्यवसायी की हत्या सात जुलाई 2022 को गोली मार कर की गयी थी. दोनों वारदातों में शामिल गिरोह से जुड़े दो अपराधियों की पुलिस ने पहचान कर ली है.

गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जल्दी ही रांची पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी. धनबाद में डकैती करने आये अपराधियों के साथ एनकाउंटर हुआ था, जिसमें एक अपराधी मारा गया था, जबकि दो गिरफ्तार किये गये थे. उसके बाद राजेश पॉल हत्याकांड की जांच के सिलसिले में रांची पुलिस की टीम धनबाद गयी थी, जहां घटना को लेकर कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी थी.

लगातार दे रहे थे अपराध को अंजाम

डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसी कंपाउंड निवासी जेवर व्यवसायी राजेश पॉल हत्याकांड के वक्त ओसी कंपाउंड स्थित अपनी दुकान में ही थे. हत्याकांड को छह अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसके बाद सभी भाग निकले थे. वारदात में राजधानी में चोरी की गयी बाइक का इस्तेमाल हुआ था. लेकिन भागने के दौरान अपराधियों ने बाइक अनगड़ा में छोड़ दी थी.

इसी तरह लालपुर स्थित गहना घर में फायरिंग व डकैती को अपराधियों ने अक्तूबर 2019 में अंजाम दिया था. वारदात में बाइक सवार पांच अपराधी शामिल थे. घटना के दौरान डकैती का विरोध करने पर संचालक दो भाइयों को गोली भी मारी गयी थी. वारदात के बाद पुलिस ने झारखंड, बिहार और दूसरे राज्यों में छापेमारी की, पर कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा था.

Next Article

Exit mobile version