Jharkhand News: प्रेमिका ने साथ चलने से किया इनकार तो प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या, जानें क्या है मामला

रांची के चान्हों में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद वो अपने भतीजा सोनू उरांव के साथ फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है. उनके पास से पिस्टल बरामद किया गया है.

By Sameer Oraon | September 20, 2022 9:04 AM

रांची: थाना क्षेत्र के चलियो खक्सीटोली में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका खुशबू (22) की सोमवार की सुबह नौ बजे घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी राजू उरांव अपने सहयोगी भतीजा सोनू उरांव के साथ फरार हो गया. बाद में पुलिस ने शाम में गांव के पास जंगल में छिपे आरोपी राजू और सोनू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रेमी के पास से पिस्टल और उसके सहयोगी के पास से मोटरसाइकिल बरामद की गयी. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

खुशबू ने साथ जाने से किया था इंकार : 

मृतका खुशबू के पिता जौरा उरांव ने बताया कि उनकी पुत्री एक साल पहले से चलियो के ही शहनाई टोली निवासी राजू उरांव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी. वह राजू के घर में ही रहती थी. करमा पर्व से पहले विवाद होने पर खुशबू उसका घर छोड़कर शहनाई टोली से खक्सी टोली स्थित पिता के घर आ गयी थी.

सोमवार की सुबह राजू अपने साथी सोनू उरांव के साथ मोटरसाइकिल से उसके घर पर आया. उसने घर में आकर प्रेमिका खुशबू को घर के आंगन में बुलाया और साथ चलने को कहा. इस पर खुशबू ने उससे पहले घर में छिपाकर रखी पिस्टल ले जाने को कहा और साथ जाने से भी इनकार कर दिया. यह सुन राजू गुस्से में खुशबू के कमरे में छिपाकर रखी पिस्टल बाहर निकाली और उसके सीने में पिस्टल सटाकर गोली चला दी. इससे खुशबू की मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना के बाद राजू बाहर खड़े भतीजा सोनू उरांव के साथ मोटरसाइकिल से भाग निकला. बाद में खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी व चान्हो थाना प्रभारी रंजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

खुशबू का किसी और युवक के संपर्क में आने का था शक 

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एक साल से प्रेमी राजू उरांव व खुशबू लिव इन रिलेशनशिप में थे. राजू ने बताया है कि उसे शक था कि खुशबू उसके यहां से आने के बाद किसी और लड़के के संपर्क में आ गयी थी. इस कारण वह उसके साथ नहीं जा रही थी. इसलिए उसे अपने साथ घर ले जाना चाहता था. खुशबू द्वारा साथ नहीं जाने की बात कहने पर उसने उसे गोली मार दी.

कब-कब प्रेम प्रसंग में हुई हत्या

27 अप्रैल 2011 : तुपुदाना की रहनेवाली खुशबूनाथ शाहदेव की जेवियर कॉलेज में प्रेमी विजेंद्र उर्फ गोलू ने भुजाली से हत्या कर दी थी. मई 2012 में निचली अदालत ने विजेंद्र उर्फ गोलू को फांसी की सजा सुनायी थी.

मार्च 2022 : पंडरा ओपी क्षेत्र में प्यार में धोखा देने के शक में प्रेमी ने नाबलिग प्रेमिका मंगरीता कुमारी की टांगी से काट कर हत्या कर दी थी.

जून 2022 : पंडरा ओपी के जनक नगर में जून 2022 में घर में घुस सनकी आशिक अर्पित अर्णव ने पहले प्रेमिका की मां चंदा सिंह पर जानलेवा हमला किया. इसके बाद प्रेमिका श्वेता सिंह व उसके भाई प्रवीण सिंह की हथौड़े से हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version