Loading election data...

रांची में गोल्ड लोन’ स्कीम के तहत हो रही है ठगी, डीसीबी बैंक को लगाया चूना, जानें क्या है पूरा मामला

जब बैंक पैनल में शामिल मूल्यांकनकर्ता द्वारा तीन सितंबर 2023 को बैंक का दौरा किया गया, तब पाया गया कि जिस सोने को असली बताकर बैंक से गोल्ड लोन लिया गया है, वे नकली हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2023 8:23 AM

रांची : बीआइटी ओपी क्षेत्र के नेवरी स्थित डीसीबी बैंक की शाखा में विभिन्न लोगों द्वारा ‘गोल्ड लोन’ स्कीम के तहत नकली सोना जमा कर 36,25,511 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में शाखा के प्रमुख अमित बनर्जी की शिकायत पर बीआइटी ओपी में केस दर्ज किया गया है. इसमें ओरमांझी निवासी अशोक कुमार स्वर्णकार, प्रवीण कुमार, रेणु देवी, साहिल अनवर, सदर थाना क्षेत्र निवासी संजू देवी, सिंघू सोनी, लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी रितेश कुमार सोनी, लालपुर निवासी दिलीप सोनी, मेसरा निवासी जितेंद्र सोनी, शांति देवी, बेरमो (बोकारो) निवासी दीपक महतो और पालू (ओरमांझी) निवासी उदय गंझू को आरोपी बनाया गया है.

Also Read: झारखंड : सावधान! गिरिडीह शहर में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस को करें सूचित

ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गये सोने के गहने का मूल्यांकन किशन कुमार सिंह और आशुतोष के माध्यम से किया गया था. बाद में जब बैंक पैनल में शामिल मूल्यांकनकर्ता द्वारा तीन सितंबर 2023 को बैंक का दौरा किया गया, तब पाया गया कि जिस सोने को असली बताकर बैंक से गोल्ड लोन लिया गया है, वे नकली हैं. इसके बाद लोन लेनेवालों के पते पर जाकर उनका सत्यापन और उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अब पुलिस ने ठगी में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version