जाली नोट के साथ पति पत्नी समेत रांची के तीन लोग गिरफ्तार, बिहार से जुड़ रहा कनेक्शन, डेढ़ लाख नोट खपाये

रांची के 3 लोग जाली नोटों के साथ गिरफ्तार हो चुके है. उनलोगों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्हें गया से जाली नोट मिलते थे और डेढ़ लाख के जाली नोट गिरिडीह में खपाये जा चुके हैं. हालांकि मुख्य इसके मुख्य सरगना अब भी पुलिस की गुरफ्त से बाहर है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2021 9:18 AM

कोडरमा : जाली नोटों के मामले में तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें दो महिलाएं रांची सुखदेवनगर की बबीता खलखो (पति संजय गोप) और पंडरा की रानी खलखो (पति उदय कुमार) शामिल हैं. तीसरा आरोपी गिरिडीह जमुआ का उदय कुमार है. उदय और रानी पति-पत्नी हैं. तीनों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें गया से जाली नोट मिलते थे और डेढ़ लाख के जाली नोट गिरिडीह में खपाये जा चुके हैं.

इसके साथ ही गिरिडीह निवासी मुख्य सरगना पप्पू वर्मा और प्रवीण कुमार की भी पुलिस तलाश कर रही है. यह जानकारी रविवार को डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने दी. तीनों आरोपियों के पास से 30 हजार 800 रुपये के अलग-अलग जाली नोट, दो एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड, पैन व वोटर कार्ड, तीन मोबाइल, मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गयी है.

दस फीसदी कमीशन पर बदलते थे नोट :

गिरफ्तार उदय ने बताया कि बबीता खलखो गिरोह की सक्रिय सदस्य हैं, जबकि अन्य दस प्रतिशत कमीशन पर नोट बाजार में बदलने का काम करते थे.

जयनगर के सीएसपी में पकड़ाया था 11500 रुपये के जाली नोट

पिछले दिन जयनगर के पेठियाबागी में आदित्य वर्मा के सीएसपी में 11500 रुपये के जाली नोटों को देकर बैंक खाता में ट्रांसफर कराने के बाद मामले का खुलासा हुआ था. मामले में पहले बबीता को पकड़ा गया. फिर बाद में पकड़ी गयी रानी के पास से दस हजार के जाली नोट बरामद हुए. वहीं, इनसे हुई पूछताछ के बाद उदय की गिरफ्तारी हुई. बाद में गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के अरारी में प्रवीण कुमार के मकान में छापेमारी की गयी. जहां से 100-100 रुपये के तीन नोट छपे हुए मिले.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version