Loading election data...

Ranchi: गैंगस्टर सुजीत के नाम पर रंगदारी मांगने वाले 4 लोग गिरफ्तार, स्पूफ कॉल के जरिये मांगी जाती थी रकम

जेल में बंद खूंखार गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू के नाम पर रंगदारी मांगने वाले 4 लोगों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग बड़े बिल्डरों व जमीन कारोबारियों से 50 लाख से लेकर 1 करोड़ तक रंगदारी मांगते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2022 6:49 AM

Gangster In Jharkhand, Ranchi News रांची : जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू के नाम पर रांची के बिल्डरों, जमीन कारोबारियों, ठेकेदारों व डॉक्टरों सहित अन्य से 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक की रंगदारी मांगने में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पलामू निवासी सूरज कुमार सिंह, बेड़ो निवासी प्रभाकर, पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के नवाडीहा निवासी मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा और पूर्वी सिंहभूम के मानगो निवासी विकास राय शामिल है.

सोमवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मीडिया को बताया कि नगड़ी व बेड़ो के बीच क्लिनिक चलानेवाले बजरंग महतो से सुजीत सिन्हा के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी स्पूफ कॉल से मांगी गयी थी. छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि यह कॉल कटहल मोड़ से पलामू निवासी सूरज कुमार सिंह करता है.

पुलिस ने पहले उसे दबोचा. पूछताछ में उसने सुजीत सिन्हा गिरोह के लिए काम करने की बात कबूली. उसकी निशानदेही पर प्रभाकर, मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा व विकास राय को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से पांच मोबाइल व रंगदारी के 95 हजार रुपये बरामद किये गये.

ग्रामीण एसपी के अनुसार गिरफ्तार सूरज सिंह पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रामसागर फुलांग का रहनेवाला है. उसने बताया कि सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी के कहने पर वे लोग चिह्नित लोगों से रंगदारी की मांग करते थे. सुजीत सिन्हा के खास बेड़ो निवासी प्रभाकर सिंह ने उसे सिम उपलब्ध कराया था़ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद अन्य को पकड़ा गया.

क्या है स्पूफ कॉल

ग्रामीण एसपी ने कहा कि स्पूफ कॉल में कॉल करनेवाले का नंबर दूसरे के मोबाइल पर नहीं आता है. यह एक एेप है. इसकी सहायता से इंटरनेट के जरिये कॉल किया जाता है. स्पूफ कॉल के लिए विदेश से रिचार्ज कराया जाता है. स्पूफ कॉल में कॉल करनेवाले की पहचान पूरी तरह छिप जाती है. शातिर अपराधी पुलिस काे चकमा देने के लिए स्पूफ कॉल का इस्तेमाल करते हैं. इसमें कॉल करनेवाला के लोकेशन का पता लगाना भी काफी मुश्किल होता है. हालांकि पुलिस के पास ऐसी तकनीक है कि वह स्पूफ कॉल करनेवाले को भी अपने गिरफ्त में ले लेती है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version