सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला रांची से गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की ठगी का है आरोप

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला रांची के पिस्का मोड़ से गिरफ्तार हो गयी है. उन्होंने तकरीबन 1 करोड़ रुपये की ठगी की है. वो खेलगांव में बॉक्सिंग कोच भी है

By Sameer Oraon | February 2, 2022 9:41 AM

Job Fraud In Ranchi रांची : हरियाणा पुलिस ने पंडरा ओपी पुलिस के सहयोग से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपी मधु यादव नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया. पिस्का मोड़ के पास तेल मिल गली स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर विजय यादव के फ्लैट से महिला की गिरफ्तारी हुई.

पुलिस ने विजय यादव से भी पूछताछ की, लेकिन बाद में उसे मंगलवार की रात छोड़ दिया. मधु यादव खुद को खेलगांव स्टेडियम में बॉक्सिंग कोच बताती है. वह मूल रूप से हरियाणा के रेवारी की है. पुलिस के अनुसार उसका पति सेना में है.

उस पर आरोप है कि उसने कई लोगों के साथ मिलकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है. उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया है. युवकों ने रेवान के जाटूसाना थाना में दिसंबर माह में केस दर्ज किया था. जांच के बाद हरियाणा पुलिस को महिला का लोकेशन रांची मिला. हरियाणा पुलिस की टीम रांची पहुंची और पंडरा पुलिस के सहयोग से फ्लैट में छापेमारी की.

बाथरूम में छिप गयी थी महिला

असिस्टेंट प्रोफेसर के फ्लैट का दरवाजा खुलवाने पर विजय यादव ने पहले महिला के फ्लैट में होने से इनकार किया. इसके बाद पुलिस ने कमरे की तलाशी ली. मधु यादव बाथरूम में छिपी हुई थी. पुलिस ने उसे बाथरूम से निकलने को कहा और गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों को लेकर पुलिस पंडरा ओपी पहुंची. विजय यादव ने कहा महिला उनके घर सोमवार को आयी थी. महिला का मंगलवार को कोविड टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट आने के बाद हरियाणा पुलिस उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version