11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर व्यवसायी की हत्या के खिलाफ ज्वेलरी दुकानें बंद, धरने पर बैठे ज्वेलर्स

रांची डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसीसी कंपाउंड स्थित अरविंद ज्वेलर्स दुकान में घुसकर जेवर व्यवसायी राजेश पॉल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वारदात मंगलवार दिन के करीब 2.30 बजे की है.

रांची: राजधानी रांची में अपराध चरम पर है, कल रांची डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसीसी कंपाउंड स्थित अरविंद ज्वेलर्स दुकान में घुसकर व्यवसायी राजेश पॉल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके विरोध में आज एसएन गांगुली रोड, ओसीसी कंपाउंड सहित अन्य इलाकों की सारी दुकानें बंद है. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राधेश्याम लेन में सभी व्यापारी सड़कों पर बैठे हुए हैं. बता दें कि ये घटना कल दोपहर करीब 2.30 बजे की है. वारदात को बाइक सवार छह अपराधियों ने अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद वे वहां भाग निकले जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी. बता दें कि राजेश पॉल रांची जिला सोना-चांदी व्यवसायी समिति के उपाध्यक्ष भी थे और घटनास्थल के पास स्थित बांग्ला स्कूल के समीप रहते थे.

वारदात के वक्त पांच अपराधी दुकान में घुसे थे, जबकि एक अपराधी बाहर निगरानी रख रहा था. इस दौरान दुकान में मौजूद राजेश पॉल के मामा घनश्याम कुमार (48) अपराधियों से भिड़ गये, तो उन्हें भी सिर पर पिस्टल के बट से वार कर घायल कर दिया गया.

घटना के बाद अपराधी मेन रोड की ओर भाग निकले, वहीं आसपास के लोग राजेश पॉल और उनके मामा को लेकर सेटेविंटा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से राजेश को मेडिका अस्पताल भेज दिया गया. वहां आरंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर घनश्याम कुमार का इलाज किया गया. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद एफएसएल भी जांच के लिए बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी पिस्टल और हेलमेट भी बरामद किया है.

मेडिका पहुंच कर पुलिस टीम ने ली जानकारी :

मृत व्यवसायी राजेश के मामा घनश्याम के मेडिका में इलाज कराने की सूचना पर पुलिस की टीम उनसे जानकारी लेने पहुंची. उन्होंने पुलिस को बताया कि दुकान में पांच अपराधी मुंह को गमछा से ढंककर घुसे थे. सभी के हाथ में पिस्टल थी. पांच अपराधियों में से एक ने पहले राजेश पॉल पर पिस्टल से हमला किया था.

इस पर राजेश ने उसकी पिस्टल पकड़ ली. उसके बाद अपराधी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद वह भी अपराधी से उलझ गये. इसके बाद अपराधियों ने उन्हें भी हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान एक अपराधी के मुंह से गमछा निकल गया था. जिसे देखकर वह दोबारा पहचान सकते हैं. अपराधियों ने डकैती का विरोध किये जाने पर घटना को अंजाम दिया.

एसएसपी ने एसआइटी का किया गठन :

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि उन्होंने घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने मामले की जांच और छापेमारी के लिए एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित की गयी है. जिसमें कोतवाली डीएसपी के अलावा डेलीमार्केट थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी के अलावा तकनीकी शाखा और क्यूआरटी शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि घटना डकैती के विरोध में हुई है.

आज बंद रहेंगी ज्वेलरी दुकानें

जेवर व्यवसायी राजेश पाल के निधन पर सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची ने बुधवार को ज्वेलरी दुकानें बंद रखने का एलान किया है. समिति ने मांग की है कि 48 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी हो, अन्यथा व्यापारी बाध्य होकर रांची बंद बुलायेंगे. समिति ने बुधवार की शाम पांच बजे आपात बैठक बुलायी है. यह जानकारी अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने दी.

अपराधियों की शिनाख्त करने का पुलिस कर रही प्रयास

पुलिस ने जांच के दौरान दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है. जिसमें तीन अलग- अलग बाइक पर सवार कुल छह अपराधी भागते नजर आये हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को पहचाने का प्रयास कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं बाइक सवार अपराधी. भागने के क्रम में एक अपराधी की पिस्तौल घटनास्थल पर ही गिर गयी. व्यवसायी राजेश पॉल (इनसेट) जिनकी हत्या कर दी गयी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें