रांची: रातू सीएचसी से सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी अरुणचंद्र के पुत्र किशन ने अपने पिता से 10 लाख रुपये ऐंठने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची. उसने आवाज बदल कर अपने पिता को व्हाट्सऐप कॉल कर 10 लाख की फिरौती मांगी. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि फिरौती राशि नहीं देने पर आपके पुत्र की हत्या कर दी जायेगी. खुद को बंधक बनाये जाने की तसवीर भी उसने भेज दी.
रातू प्रखंड के ब्लॉक क्वार्टर में रहनेवाले अरुणचंद ने रातू थाना पुलिस को पूरी बात बतायी. इसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी सुरेंद्र झा व ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने टीम का गठन किया था. तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने पिस्का मोड़ स्थित छवि प्लाजा होटल के एक कमरे से सोमवार की रात दस बजे किशन को बरामद किया़ पूछताछ में उसने बताया कि पिता को रिटायरमेंट के मिले पैसे पर उसकी नजर थी.
वही लेने के लिए उसने खुद के अपहरण की साजिश खुद रची. किशन, राय यूनिवर्सिटी के बीसीए फाइनल इयर का छात्र है़ अभी पुलिस की हिरासत में है़, जबकि माता-पिता पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करना चाह रहे हैं, जिससे उसका करियर बर्बाद हो जाये. वह पुलिस से अपने पुत्र काे छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि वरीय अधिकारी जैसा आदेश देंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़
ग्रामीण एसपी ने बताया कि सोमवार की दोपहर दो बजे किशन अपने घर से निकला. इसके एक घंटे बाद ही पिता को व्हाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगी थी. तकनीकी सेल की मदद से उसका मोबाइल लोकेशन पिस्का मोड़ बताया. आठ घंटे के भीतर किशन को होटल से पकड़ा गया.
पुलिस के अनुसार, उसने होटल अपने ही आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बुक किया था. ऑनलाइन पेमेंट भी किया था़ जोमैटो से खाना भी मंगवाया था. हालांकि किशन कह रहा है कि उसे अपहर्ता ही होटल में लेकर आये थे. उन्हीं लोगों ने खाना मंगवाया था. पुलिस होटल की फुटेज की भी जांच कर रही है.
Posted By: Sameer Oraon